देश

कभी देखा है पानी में पोस्ट ऑफिस

यहाँ है तैरता पोस्ट ऑफिस, जानें रोचक बातें

कहा जाता है कि दुनिया की सबसे बड़ी डाक सेवा भारत में ही मौजूद है. भारतीय डाक सेवा का इतिहास 500 साल से भी पुराना है और अपने काम में बेहतर होने की वजह से ये इस क्षेत्र में दुनिया में नंबर वन मानी जाती है. भले ही भारतीय डाक सेवा का नेटवर्क बहुत बड़ा हो, लेकिन इससे कई अनूठे किस्से या चीजें भी जुड़ी हुई हैं. क्या आप जानते हैं कि भारत में एक डाक ऑफिस ऐसा है, तो पानी में तैरता है. सुनने में बड़ा अजीब लगे, लेकिन ये सच है.

इस पोस्ट ऑफिस को आज एक टूरिस्ट स्पॉट भी माना जाता है और यात्री बड़ी संख्या में सिर्फ इसे देखने के लिए यहां पहुंचते हैं. हम आपको बताने जा रहे हैं कि ये पोस्ट ऑफिस भारत में कहां मौजूद है. साथ ही हम इससे जुड़ी कुछ अहम बातें भी आपको बताएंगे. दरअसल, ये पोस्ट ऑफिस भारत का स्वर्ग माने जाने वाले जम्मू-कश्मीर में मौजूद है. जहां इस राज्य में शाम होते ही सड़कों पर सन्नाटा हो जाता है, लेकिन ये जगह ट्रैवलिंग के लिहाज से बेहद शानदार मानी जाती है. श्रीनगर में एक डाकघर मौजूद है, जिसकी 9 साल पहले हालत काफी बुरी थी. कहा जाता है कि उस समय यहां के पोस्टमास्टर जनरल जॉन सैम्युअल थे, जिन्होंने कई कोशिशें करके डाकघर की काया पलट दी. रिपोर्ट्स के मुताबिक सैम्युअल ने यहां आते ही इसकी साफ-सफाई की जिम्मेदारी ले ली. उनके किए गए अथक प्रयासों की वजह से ये डाकघर एक खूबसूरत जगह के रूप में उभरा और आज ये डल झील की एक चर्चित टूरिस्ट डेस्टिनेशन है.

फ्लोटिंग पोस्ट ऑफिस के नाम से मशहूर इस डाकघर का पहले नाम नेहरू पार्क पोस्ट ऑफिस था. रिपोर्ट्स के मुताबिक इसके नए पोस्ट मास्टर जॉन सैमुअल ने इसका नाम फ्लोटिंग पोस्ट ऑफिस नाम रख दिया. उस समय के राज्य के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इसका उद्घाटन किया था. इस पोस्ट ऑफिस में दो कमरे हैं, जिनमें दूसरे पोस्ट ऑफिस की तरह काम किया जाता है. फ्लोटिंग पोस्ट ऑफिस दूसरे ऑफिस की तरह अपना काम करता है और इसमें इसे किसी तरह की परेशानी नहीं होती है. वैसे साल 2014 में आई बाढ़ की वजह से इस पोस्ट ऑफिस के हालत बिगड़ने के हालात बन गए थे. हालांकि, किसी तरह इसे झील से बाहर निकाल लिया गया और बाद में जब सिचुएशन नॉर्मल हुई तो इसे वापस डल झील में लाया गया.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button