आर जी मेमोरियल, ट्रस्ट द्वारा स्वास्थ्य एव नीट चिकित्सा तथा शिक्षा फार्मेसी जगरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ
रिपोर्ट सनोज मिश्रा
आरजी मेमोरियल ट्रस्ट के तत्वधन में आर जी एस आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एवं रिसर्च सेंटर तथा आर जीएस कॉलेज ऑफ फार्मेसी द्वारा मातेश्वरी इंटर कॉलेज बेलवा इटौंजा लखनऊ में विद्यार्थीयों एवं शिक्षकों के लिए स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा जगरूकता के क्रम में 3,12,2024 को कार्यक्रम आयोजित किया गया बाॅड़ी मास इंडेक्स बी एम आई वजन को कैसे , नियंत्रित किया जाए तथा इसी क्रम में स्वास्थ्य परीक्षण में रक्तचाप एवं मधुमेह की जांच भी की गई तथा अनुलोम विलोम एवं प्रणायाम विधियों पर भी विसत्रित चर्चा की कुल 55 विद्यार्थीयों एवं 6 शिक्षकों ने प्रतिभाग किया इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबंधक श्री समरजीत श्रीवतास्तव तथा प्रधानाचार्य श्री पुष्पेंद्र एवं विमल तिवारी अपस्थित थे एवं, स्वास्थ्य विद्यार्थीयों के द्वारा पूछे गए प्रश्नों के उत्तर भी दिये गए तथा जिज्ञासु प्रश्नन पूछने वाले विद्यार्थीयों को पुरस्कृत किया गया अंत में विद्यार्थीयों कैरियर काउंसलिंग पात्रता प्रवेश परीक्षा नीट के संबंध में भी बताया गया इसी क्रम में बी फार्मा एवं डी, फार्मा की तैयारी कैसे की जाए जिससे की प्रथम वर्ष में प्रयास मे सफलता मिल सकें इसके बारे में बताया आयुर्वेद चिकित्सा शिक्षा एवं उपचार की व्यवस्था आर जी एस मेडिकल कॉलेज में तथा बी फार्म एवं डी फॉर्म की फार्मेसी की पढ़ाई भी फार्मेसी कॉलेज में निरंतरित है