रानी रेवती देवी में लायंस अंतरराष्ट्रीय जिला 321 द्वारा स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम एवं प्रतिभा सम्मान समारोह संपन्न
प्रयागराज ०७ दिसंबर
बीके यादव/ बालजी दैनिक
सामाजिक न्याय का उद्देश्य एक ऐसे समाज को बढ़ावा देना है जो न्याय पूर्ण एवं समता मूलक हो- डॉ नरेंद्र कुमार सिंह गौर
आपकी अच्छी सेहत आपकी सबसे बड़ी दौलत है- डॉक्टर अर्पणधर दुबे
विद्या भारती से संबद्ध काशी प्रांत के रानी रेवती देवी सरस्वती विद्या निकेतन इण्टर कालेज राजापुर प्रयागराज में मुख्य अतिथि पूर्व शिक्षा मंत्री डॉ नरेंद्र कुमार सिंह गौर तथा प्रधानाचार्य बांके बिहारी पांडे की अध्यक्षता में लायन्स अंतर्राष्ट्रीय डिस्ट्रिक्ट 321ई द्वारा सामाजिक न्याय के अंतर्गत स्वास्थ्य जागरुकता कार्यक्रम एवम् प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम के संयोजक एवं डिस्ट्रिक चेयरपर्सन सामाजिक न्याय इंजीनियर सुरेंद्र राम ने लायंस क्लब के सेवा कार्यों एवं महत्ता के बारे में विस्तार से बताते हुए कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की l उनके संयोजन में इस कार्यक्रम के तहत 50 प्रतिभाशाली छात्र- छात्राएं जो कि खेलकूद, संगीत, चित्रकला विधाओं में पारंगत हैं तथा वर्ष भर विद्यालय एवं विद्यालय के बाहर भी जो प्रतियोगिताएं होती है उसमें स्थान बनाने वाले तथा वर्ष पर सक्रिय रहने वाले छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की l कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती जी की वंदना एवं दीप प्रज्वलन से हुआ l
इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री डॉक्टर नरेन्द्र कुमार सिंह गौर ने कहा कि सामाजिक न्याय का उद्देश्य एक ऐसे समाज को बढ़ावा देना है जो न्यायपूर्ण और समतामूलक हो, जिसमें विविधता को महत्व दिया जाए, अपने सभी सदस्यों को उनकी विकलांगता, जातीयता, लिंग, आयु, लैंगिक रुझान या धर्म के बावजूद समान अवसर प्रदान किए जाएं तथा उनके मानवाधिकारों के लिए संसाधनों और समर्थन का उचित आवंटन सुनिश्चित किया जाए। इसी संबंध में मुख्य वक्ता एवं विशिष्ट अतिथि, उप मंडलाध्यक्ष डॉक्टर अर्पण धर दुबे ने स्वास्थ्य जागरूकता के बारे में बताते हुए कहा कि स्वास्थ्य से बढ़कर कुछ नहीं, स्वास्थ्य हर चीज से बढ़कर है। सेहत अच्छी होने पर ही सब कुछ अच्छा होता है। स्वस्थ रहने के लिए रोज़ व्यायाम करना ज़रूरी है। स्वास्थ्य सबसे बड़ा धन है, जिसे कोई खर्च नहीं कर सकता। स्वास्थ्य का राज़ मध्यम भोजन, उचित व्यायाम और सीमित आहार है। स्वास्थ्य का ख्याल रखें, खुश रहें। आपकी अच्छी सेहत, आपकी सबसे बड़ी दौलत है। स्वास्थ्य का ध्यान रखना सबकी जिम्मेदारी है। बेहतर स्वास्थ्य के लिए समय पर नींद लेना आवश्यक है। स्वास्थ्य का ख्याल रखें, खुश रहें l आए हुए समस्त अतिथियों का स्वागत एवं सम्मान कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विद्यालय के प्रधानाचार्य बांके बिहारी पाण्डेय ने किया l कार्यक्रम के संयोजक इंजीनियर सुरेंद्र राम ने डॉक्टर नरेंद्र कुमार सिंह गौर, डॉक्टर अर्पण धर दुबे, प्रधानाचार्य बांके बिहारी पाण्डेय, एवं संगीताचार्य मनोज गुप्ता को अंग वस्त्रम एवं स्मृति चिन्ह देकर तथा मनोज गुप्ता ने इंजीनियर सुरेंद्र राम को भी अंगवस्त्रम एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया l
इस अवसर पर प्रमुख रूप से मोहम्मद नाजिम, उपाध्यक्ष लायंस क्लब इलाहाबाद शिवा तथा विद्यालय के समस्त छात्र-छात्राएं, अध्यापक एवं अध्यापिकाएं उपस्थित रहे, कार्यक्रम का संचालन दिनेश कुमार शुक्ला एवं आभार ज्ञापन संगीताचार्य मनोज गुप्ता ने किया l