Health Camp Organized: गुरूद्वारा श्री हेमकुण्ट साहिब परिसर में स्वास्थ्य शिविर आयोजित
आशीष तिवारी, बालजी दैनिक, ऋषिकेश , 30 दिसंबर: Health Camp Organized: श्री गुरू गोबिन्द सिंह जी महाराज के प्रकाश पर्व के उपलक्ष में ऋषिकेश लक्ष्मण झूला मार्ग स्थित, गुरूद्वारा श्री हेमकुण्ट साहिब परिसर में 15वां निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर(Health Camp Organized) आयोजित किया गया। जिलाधिकारी देहरादून, सविन बंसल ने भी शिविर में अपनी उपस्थिति दर्ज की एवं स्वैच्छिक रक्तदान करके पुण्य के भागीदार बनें। उन्होंने सेवाएं प्रदान करने आए चिकित्सकों को प्रोत्साहित करते हुए शिविर से जुड़े सभी व्यक्तियों की सेवाभावना की भी सराहना की। गुरूद्वारा ट्रस्ट के अध्यक्ष सरदार नरेन्द्रजीत सिंह बिन्द्रा जी ने उनका धन्यवाद करते हुए अभिवादन किया।
ट्रस्ट के अध्यक्ष सरदार नरेन्द्रजीत सिंह बिन्द्रा ने बताया कि शिविर में हृदय रोग, आँख, ई0एन0टी0, मस्तिश्क, पेट, हड्डी, दंत, स्त्री रोग, बाल रोग, नाड़ी एवं त्वचा से संबंधित रोगों के विशेषज्ञों ने अपनी चिकित्सीय सेवाएं प्रदान की। ट्रस्ट द्वारा दवाईयां भी निःशुल्क प्रदान की गई। चिकित्सों द्वारा बताए गए टेस्ट जैसे कि ई.सी.जी., एक्स-रे, अल्ट्रासाउण्ड एवं सी.टी. स्कैन, ब्रेस्ट स्क्रीनिंग, सर्वाइकल कैंसर व काल्पोस्कोपी आदि टेस्ट भी निःशुल्क कराए गए। शिविर के लिए 2674 से अधिक जरूरतमंदों के पंजीकरण गुरूद्वारा ट्रस्ट द्वारा किए गए। रक्तदान के इच्छुक व्यक्तियों ने भी रक्तदान करके पुण्य प्राप्त किया। रक्तदान शिविर में लगभग 73 यूनिट रक्तदान हुआ।
गुरूद्वारा ट्रस्ट द्वारा आयोजित इस स्वास्थ्य शिविर(Health Camp Organized) में डॉ. के.जे.एस. सभरवाल, डॉ. एन.बी. श्रीवास्तव, डॉ. बी.एस. जज, डॉ. अजीत गैरोला, डॉ. निपुन शारदा, डॉ. लोकेश सलूजा, डॉ. सिद्धांत खन्ना, डॉ. हिमांशु अग्रवाल, डॉ. दिनेश शर्मा, डॉ. नरेन्द्र सिंह जगपांगी, डॉ. रूपाली त्यागी, डॉ. सुनिता, डॉ. सौरभ जैन, डॉ. कनिका शर्मा, डॉ. अश्वनी कंडारी, डॉ. मुकेश ढ़ांडा, डॉ. सचिन रस्तोगी, डॉ. गिग्गल रस्तोगी, डॉ. पारूल गर्ग, डॉ. पायस पांडे, डॉ. हरीश कोहली, डॉ. हर्श जौहरी, डॉ. तरणजीत सिंह, डॉ. महेश कुड़ियाल, डॉ. ए.पी.एस. औलख, डॉ. अर्चना जौहरी, डॉ. सुमिता प्रभाकर, डॉ. पूजा, डॉ. अभिलाशा शारदा, डॉ. कंवलदीप सिंह, डॉ. अपूर्व जैन, डॉ. उत्कर्श शर्मा, डॉ. अविनाश जुत्शी, डॉ. परविन्दर सिंह, डॉ. एस.एस. खाम्बे, डॉ. विनय जुत्शी, डॉ. तान्या शारदा, डॉ. अमनदीप सिंह, डॉ. जे.पी.एस. राना, डॉ. आरती शर्मा, डॉ. सिरोही, डॉ. पुनित त्यागी आदि डॉक्टरों ने जरूरतमंदो के स्वास्थ्य की जांच की। इनके अलावा अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), निर्मल आश्रम आई0 इंस्टिट्यूट, गंगा प्रेम हॉस्पिटल एवं श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज के एन.सी.सी. कैडेट्स ने भी अपना विशेष योगदान दिया।
इस मौके पर नगर के गणमान्य व्यक्तियों में हर्शवर्धन शर्मा, राजेन्द्र सेठी, विनोद शर्मा, मदनमोहन शर्मा, बूटा सिंह, मंगा सिंह, ऊषा रावत, बचन पोखरियाल, महंत बलबीर सिंह, विक्की सेठी, मेजर गोबिंद सिंह रावत, विमला रावत एवं गुरूद्वारा ट्रस्ट के समस्त कर्मचारीगण भी मौजूद रहे। समस्त क्षेत्रवासियों से बिन्द्रा जी ने पुनः आग्रह किया कि श्री गुरू गोबिन्द सिंह महाराज के जन्मोत्सव पर 06 जनवरी, सोमवार को गुरू दरबार में नतमस्तक होकर गुरू महाराज का आशीर्वाद प्राप्त करें और लंगर प्रसाद ग्रहण करें।