मुक्त विश्वविद्यालय के स्वास्थ्य मेले में 215 का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण

प्रयागराज 22/11/2024
बीके यादव/ बालजी दैनिक
उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज में स्वास्थ्य विज्ञान विद्याशाखा एवं विनीता अस्पताल, प्राची हास्पिटल, लाल बहादुर शास्त्री होम्योपैथिक चिकित्सालय , के.के. एक्यूप्रेशर, आशा दंत चिकित्सालय, आरोग्य भारती, प्रयागराज महानगर, काशी प्रांत एवं यश फिजियोथेरेपी सेन्टर, राजापुर, के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को मध्याह्न 12.00 बजे निःशुल्क स्वास्थ्य मेला का आयोजन सरस्वती परिसर में किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो. ई.वायुनन्दन, पूर्व कुलपति, यशवन्त राव चव्हाण मुक्त विश्वविद्यालय, नासिक, महाराष्ट्र थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति प्रो. सत्यकाम ने की। मुख्य अतिथि प्रो. ई.वायुनन्दन तथा कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम ने सरस्वती परिसर में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर सबको प्रेरित करते हुए कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम ने कहा कि विश्वविद्यालय में नियमित स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसके पूर्व भी विश्वविद्यालय के शिक्षकों, अधिकारियों और कर्मचारियों ने रक्तदान शिविर में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया था। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य परीक्षण बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य है। हर व्यक्ति को साल में दो बार स्वास्थ्य परीक्षण अवश्य करवाना चाहिए। चिकित्सकों ने स्वस्थ शरीर के लिए बेहतर जीवन पद्धति के बारे में बताया।
कार्यक्रम की संयोजक प्रो. मीरा पाल, आयोजन सचिव अनुराग शुक्ला एवं डॉ. जूमि सिंह ने स्वास्थ्य परीक्षण कराने के लिए लोगों को प्रोत्साहित किया।
शिविर में स्वास्थ्य परीक्षण करवाने के लिए विश्वविद्यालय परिवार के सदस्यों में उत्साह बरकरार रहा। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के शिक्षकों, अधिकारियों, कर्मचारियों, उनके प्रियजन एवं बाहरी लोगों ने भी स्वास्थ्य परीक्षण कराया। स्वास्थ्य परीक्षण के प्रति लोगों में उत्साह बरकरार रहा। शिविर में 215 से अधिक लोगों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराया। जिन्होंने वजन, लंबाई, पल्स रेट, ऑक्सिजन लेवेल, शुगर, थायराइड तथा ब्लड प्रेशर की जांच कराई। स्वास्थ्य परीक्षण करवाने वालों में प्रमुख रुप से कुलसचिव कर्नल विनय कुमार, सभी विद्याशाखा के निदेशकगण, अध्यापकगण, कर्मचारीगण, छात्र-छात्राएं तथा सामान्य जन आदि प्रमुख रहे।
प्रारंभ में मुख्य अतिथि प्रोफेसर ई वायुनंदन एवं कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम एवं विभिन्न चिकित्सालयों की टीम का स्वागत स्वास्थ्य विज्ञान विद्याशाखा की प्रभारी, प्रोफेसर मीरा पाल ने किया।इस अवसर पर कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम ने स्वास्थ्य परीक्षण कराने के लिए सबके प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।