स्वास्थ्य विभाग आया एक्शन मोड पर ओम हॉस्पिटल के संचालन पर लगाई रोक
रिपोर्ट कौशिक पाण्डेय
सीतापुर। जनपद की कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के अंतर्गत लखीमपुर रोड पर स्थित नैपालपुर चौराहे पर संचालित ओम हॉस्पिटल में नौव्वा महमूदपुर के नेवादा गांव निवासी 35 वर्षीय मालती की इलाज के दौरान मौत हो गयी थी। परिजनों ने हॉस्पिटल के डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल के बाहर जमकर हंगामा काटा था। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग के मुखिया सीएमओ डॉ हरपाल सिंह ने मामले को संज्ञान में लेते हुए कार्यवाही हेतु टीम का गठन करते हुए एडिश्नल सीएमओ मनोज मणी के नेतृत्व में कार्यवाही करने के निर्देश दिए, एडिश्नल सीएमओ मनोज मणी के द्वारा ओम हॉस्पिटल का निरीक्षण करते हुए ओम हॉस्पिटल के संचालन पर रोक लगाते हुए जांच के पूर्ण होने तक हॉस्पिटल को बंद करने के निर्देश दिए है।
इस सम्बंध में एडिश्नल सीएमओ मनोज मणी से जब बात की गई तो उनके द्वारा बताया गया कि जानकारी प्राप्त हुई थी कि एक महिला की ओम हॉस्पिटल में डॉक्टरों की लापरवाही के चलते मौत हो गयी थी जिसका संज्ञान लेते हुए हॉस्पिटल का निरीक्षण कर संचालन पर रोक लगा दी गयी है, जांच की जा रही है अगर लापरवाही से महिला की मौत का मामला प्रकाश में आया तब हॉस्पिटल का रजिस्ट्रेशन निरस्त करने की कार्यवाही की जाएगी।