आर जी मेमोरियल ट्रस्ट के तत्वाधान में स्वास्थ्य , नीट परीक्षा एवं फार्मेसी का जागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
राजा बहादुर सूर्य बख्श सिंह इंटर कॉलेज कमलापुर में स्वास्थ्य , फार्मेसी एवं नीट परीक्षा जागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
रिपोर्ट सनोज मिश्रा
इस कार्यक्रम में कक्षा ११ एवं १२ के ४९५ से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया। इनको नीट की तैयारी ,कक्षा ११ एवं १२ में पढ़ते हुए, किस प्रकार से की जाए ,इस पर ३.४० घंटे का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। आर जी मेमोरियल ट्रस्ट की परिकल्पना भी यही है की इन विद्यार्थियों को भविष्य की तैयारी किस प्रकार से करे की स्वावलंबी बन कर चिकित्सा , फार्मेसी में प्रथम प्रयास में ही सफलता मिल सके।इसमें विद्यार्थियों के द्वारा पूछे गए प्रश्नों को पुरस्कृत भी किया गया। इसी क्रम में शुगर, ब्लड प्रेशर एवं वजन की जांच २० लोगो की गई।इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री एस जे अंसारी एवं समन्यक श्री जितेन्द्र चौहान जी , १० शिक्षक भी उपस्थित रहे।
आर जी मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एवं चिकित्सालय एवं फार्मेसी कॉलेज में BAMS एवं बी फ।र्मा , डी फार्म की पढ़ाई चल रही है। आर जी मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा अब तक १९ विद्यालयों में ये कार्यक्रम आयोजित किए जा चुके है।