
बिलासपुर: प्रदेश की जेलों में क्षमता से ज्यादा कैदियों की भीड़ व उनके रहने की अमानवीय परिस्थितियों को लेकर एक जनहित याचिका छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में लगाई गई है. इस याचिका पर शुक्रवार को छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में सुनवाई हुई.
बेमेतरा में ओपन जेल जून से होगा शुरू: ओपन जेल और जेलों में क्षमता से अधिक कैदियों के मामले में शुक्रवार को सुनवाई हुई. राज्य शासन की ओर से कहा गया कि बेमेतरा में 500 कैदियों की क्षमता वाले ओपन जेल का काम अंतिम चरण पर हैं और इसे मई तक पूरा कर लिया जाएगा. जून से इसे शुरू करने की कोशिश की जा रही है.
रायपुर और बिलासपुर में विशेष जेल:छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने रायपुर और बिलासपुर में सेंट्रल जेल विस्तार का काम चल रहा है, उसकी प्रगति क्या है के बारे में भी पूछा. शासन ने बताया कि रायपुर और बिलासपुर में विशेष जेल बनाई जा रही है. रायपुर में 4 हजार और बिलासपुर में 1500 बंदियों की क्षमता वाले जेल का निर्माण किया जा रहा है.
जून में अगली सुनवाई: शासन के जवाब के बाद छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई जून 2025 में रखी है. इसके साथ ही शासन ने जवाब पेश करते हुए कहा है कि डिवीजन बेंच ने अगली सुनवाई के दौरान विस्तृत जवाब पेश करने के निर्देश दिए हैं