हिंदी हमारी संस्कृति व सभ्यता में है सन्निहित – राजकिशोर मौर्य
बलराम मौर्य / बालजी दैनिक
अयोध्या l आगामी 10 जनवरी 2025 को विश्व हिन्दी दिवस के पुनीत अवसर पर तुलसी स्मारक भवन रानी बाजार चौराहा रायगंज अयोध्या में हिन्दी प्रचार प्रसार सेवा संस्थान के तत्वावधान मे संगोष्ठी “अंतर्राष्ट्रीय परिदृश्य में हिंदी की विशिष्टता”व काव्योत्सव केआयोजन में राजकिशोर मौर्य एस0ओ0सी0 अम्बेडकर नगर व गंगा हॉस्पिटल फैज़ाबाद अयोध्या के डा0 एस0के0मिश्र को सादर आमंत्रित कर संस्थान द्वारा प्रकाशित लोकप्रिय पत्रिका”साहित्य सम्राट” अवलोकनार्थ समर्पित करते हुए संस्थान के राष्ट्रीय महामन्त्री डा0 सम्राट अशोक मौर्य,संरक्षक मंडल सदस्य रामकेर सिंह, महिला प्रकोष्ठ की मंडलीय प्रभारी डा0 अनुराधा मौर्य।उक्त अवसर पर एस0ओ0सी0 राजकिशोर मौर्य ने कहा कि हिन्दी हमारी मातृभाषा है जिसमें हमारी संस्कृति व सभ्यता सन्निहित है हिंदी के संपूर्ण विकास में ही भारत का विकास है,हिन्दी समस्त भारतीयों के हृदय की धड़कन है l हमें अपनी मातृभाषा हिंदी को पूरे मनोयोग से आत्मसात करना होगा तभी समस्त देशवासियों व राष्ट्र का संपूर्ण विकास होगा।