श्रीं परशुराम इंटरनेशनल संघठन हरियाणा इकाई और परशुराम सेवा समिति द्वारा नये वर्ष में कीर्तन प्रोग्राम में हिसार की विधायक श्रीमती सावित्री जिंदल मुख्य मेहमान के रूप में शामिल हुई ये प्रोग्राम हिसार में आयोजित हुआ इस प्रोग्राम के कर्ता धर्ता श्री परशुराम इंटरनेशनल संघठन हरियाणा इकाई के प्रदेश महासचिव श्री जोगिंदर शर्मा जी, हिसार जिला के अध्यक्ष श्री सतपाल शर्मा जी, हिसार जिला ग्रामीण के अध्यक्ष श्री Rajinder जी और सारी टीम शामिल हुई
इस प्रोग्राम में श्रीमती सावित्री जिंदल जी ने भजन भी गाया और प्रोग्राम में चार चांद लगा दिये
बाद में भण्डारा भी आयोजित किया गया
सारी हरियाणा और हिसार टीम को बहुत बहुत शुभकामनाएं और मुबारकबाद