हिस्ट्रीशीटर की लाठी-डंडों से पीटा, फिर गाड़ी कुचलकर निर्मम हत्या

बरेली । दिनदहाड़े पुष्पेंद्र की हत्या के बाद अब एक हिस्ट्रीशीटर को पीट-पीटकर मार डाला। इस घटना ने इलाके में हड़कंप मचा दिया। पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताते हैं कि कुछ दिन पहले ही वह जेल से छूटकर बाहर आया था। जहां दुश्मनों से उसे मौत के घाट उतार दिया।
घटनाक्रम फरीदपुर थाना क्षेत्र का है। नवादा बिलसडी गांव के 45 वर्षीय बब्लू उर्फ मलहारे हिस्ट्रीशीटर था। उसके माता-पिता नहीं हैं। कुछ दिन पहले ही जेल से छूटकर आया तो खेतीबाड़ी करने लगा। आरोप है कि गांव के ही ओमेंद्र के परिवार से उसकी रंजिश है और इसी रंजिश में ओमेंद्र फैमिली ने बब्लू पर हमला कर दिया। लाठी-डंडों से पीटकर अधमरा कर डाला, फिर गाड़ी में बैठाकर उसके साथ और मारपीट की। हत्या को सड़क हादसा दिखाने के लिए गाड़ी चढ़ा दी। इसे मौके पर ही बब्लू की मौत हो गई।
पोस्टमार्टम के दौरान बब्लू के चचेरे भाई रवींद्र ने कहा कि बब्लू घर में अकेले थे। उनकी शादी को करीब 14 से 15 साल गए थे, बच्चा कोई भी नहीं था। और माता-पिता का पहले ही निधन हो चुका है। कोई भाई भी नहीं है। उनकी हत्या कर दी गई। पोस्मार्टम के बाद पांचों आरोपियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।
उधर, घटना के बाद फरीदपुर पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस के मुताबिक मामले की जांच की जा रही है। शिकायत मिलने पर मुकदमा दर्ज करके आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
बरेली में ये घटना ऐसे वक्त में सामने आई है, जब भुता के खरदा गांव के एक हिस्ट्रीशीटर पूरनलाल फैमिली ने पुरानी रंजिश में पुष्पेंद्र की हत्या कर दी। पुष्पेंद्र को चार गोलियां मारी गईं। पूरनलाल फैमिली पर पुष्पेंद्र के भाई विनोद की हत्याय का आरोप था और इसका केस चल रहा है। जिसमें सजा होने वाली थी और इससे पहले पुष्पेंद्र को मौत के घाट उतार दिया गया। और अब यहां एक हिस्ट्रीशीटर की हत्या की घटना सामने आ गई है। ताबड़तोड़ हत्या की घटनाओं ने बरेली केा हिलाकर रख दिया है।