उत्तर प्रदेशप्रयागराज
होली महोत्सव कल शाम केपी ग्राउंड मे

प्रयागराज ०६ मार्च
बीके यादव/बालजी दैनिक
8 मार्च महिला दिवस के अवसर पर मकूंस किड्स स्कूल स्टेनली रोड द्वारा होली महोत्सव का कार्यक्रम शाम 6:00 बजे केपी ग्राउंड में रखा गया है इस कार्यक्रम में सेलिब्रिटी गेस्ट अक्षरा सिंह एवं देश व प्रदेश के प्रमुख कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। इस होली महोत्सव में इको फ्रेंडली होली का भव्य आयोजन किया गया है ।यह जानकारी पत्रकार वार्ता में संयुक्त रुप से प्रधानाचार्य गीता उपाध्याय व अमित जी ने दी।