अयोध्याउत्तर प्रदेश

होली पर्व आपसी प्रेम व सौहार्द को समृद्ध बनाएं रखता है – मिश्रीलाल वर्मा

जनता अवध इण्टर कालेज में हर्षोल्लास से मनाया गया रंगोत्सव

बलराम मौर्य/ बालजी हिन्दी दैनिक

अयोध्या l जनता अवध इण्टर कालेज अयोध्या धाम के सभागार में डॉ0वीर विक्रमादित्य सिंह प्रधानाचार्य की अध्यक्षता में धूम धाम से रंगारंग रंगोत्सव मुख्य अतिथि श्री सतीराम वर्मा प्रो0 माडर्न बुक डिपो की गौरवमयी उपस्थिति में मनाया गया।सबसे पहले उपस्थित समस्त कर्मनिष्ठ कर्मचारियों और नव निहाल छात्र-छात्राओं ने अपने कर कमलों से गुलाल का तिलक लगाकर एक दूसरे को होली की हार्दिक शुभकामनाएं दिया। फिर रंगोत्सव से संदर्भित होली गीत होली खेलैं रघुवीरा अवध में ,होली खेल रहे नन्दलाल आदि की मनमोहक प्रस्तुति ने वातावरण को प्राणवान कर दिया।श्रीमती निरुपमा सिंह उप प्रधानाचार्या ने अपने अंदाज में बहुत ही सुरीला समसामयिक लोकगीत प्रस्तुत कर मन मुग्ध कर दिया,सभी शिक्षक/शिक्षिकाओं ने होली की शुभकामनाओं को एक दूसरे। के प्रति ज्ञापित किया।विद्यालय के अध्यक्ष डा0 प्रणव दीक्षित जी और प्रबन्धक श्री मिश्रीलाल वर्मा जी ने प्रधानाचार्य को फोन करके अपनी ओर से विद्यालय परिवार को होली का मुबारकबाद देते सभी के सुख-समृद्धि की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी।विद्यालय के प्रधानाचार्य ने अपने सम्बोधन में बताया कि होली प्रेम और सौहार्द का पर्व है इसे होली की रीति में प्रीति बढ़े विकसे मन मानो खिले फुलवा की भावना से मनाएं और आपसी प्रेम व सौहार्द को समृद्ध बनाएं । इसी के साथ सदा आनन्द बना रहे सब द्वारे की भावपूर्ण भावना से रंगोत्सव समारोह सम्पन्न हुआ ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button