सुरक्षा,सौहार्द और उल्लास के साथ होली महापर्व हुआ संपन्न

प्रयागराज १६ मार्च
बीके यादव/बालजी दैनिक
होली दहन के शुभ अवसर पर सिविल डिफेंस प्रयागराज पोस्ट 10 प्रखंड कर्नलगंज में मोहल्लेवार जिन स्थानों पर होलिका दहन होता है वहां आयोजकों को सुरक्षा और सौहार्द के साथ होलिका दहन करने के निवेदन के साथ बिजली के तारों आदि को नुकसान न होने पावे जिससे कोई अप्रिय घटना न होने पाए का ध्यान देने का निर्देश दिया गया और सभी क्षेत्रवासियों को होली की शुभकामनाएं प्रेषित की गई। वेणी माधव मंदिर के पास होलिका दहन में अपर नगर मजिस्ट्रेट नीलम उपाध्याय सम्मिलित हुई,डिवीजनल वार्डन संजीव बाजपेई जी,डिप्टी डिवीजनल वार्डन एल के अहिरवार,स्टाफ ऑफिसर रवि शंकर द्विवेदी,डिप्टी डिवीजनल वार्डन राजेंद्र कुमार तिवारी दुकानजी,आईसीओ आशीष बाजपेई और इंस्पेक्टर थाना दारागंज ज्ञानेंद्र मिश्रा ने पोस्ट वार्डन राजेश पाठक और उनकी टीम को होली की शुभकामनाएं दी। होलिका दहन ड्यूटी पर पोस्ट वार्डन राजेश पाठक,डिप्टी पोस्ट वार्डन काशीनाथ सोनकर, प्रभात कुमार मौर्य,दिलीप मिश्रा ओमप्रकाश शैलेंद्र सुजीत साहू, नरेंद्र पांडे,राजेश निषाद,दिलीप मिश्रा,त्रिभुवन विश्वकर्मा विपिन जायसवाल,अतुल कुशवाहा, मुकेश शुक्ला,के के पाठक, शिशिर चंद्र श्रीवास्तव,सौरभ चौरसिया रवि शंकर शर्मा,जितेंद्र कुमार सिंह,सनी योगेश्वर,नितेश शुक्ला,आकाश कुशवाहा,जितेंद्र कुशवाहा,सत्यजीत सिंह,रामजी पांडे,मिथिलेश शुक्ला,मयंक कर्महा,कौशलेंद्र मिश्र,अजय कुशवाहा,उज्ज्वल मिश्र,रोहित पांडे,दीपचंद निषाद,सोनू निषाद उपस्थित रहे। दारागंज मे पिछले साल की तरह इस साल भी रंगों से सराबोर युवाओं ने जम कर होली खेली। रंगोस्तव का जुलूस निकालने पर प्रभात चौराहे से बख्शी त्रिमुहाने तक होरियारों की टोली पर महिलाओं ने छतों से रंग की बौछार की। युवाओं ने रंग बरसे चुनरवाली,नाकाबंदी,नाचे गोरी का यार सरीखे गीतों पर जम कर झूमें। दारागंज में सभी लोगों ने शांतिपूर्वक होली का जश्न मनाया।