ब्रह्मा कुमारीज में मनाया गया होली मिलन समारोह

बीके यादव/बालजी दैनिक
ब्रह्मा कुमारीज में मनाया गया होली मिलन समारोह
ब्रह्माकुमारी मनोरमा को दिया गया ग्लोबल बुक ऑफ़ एक्सीलेंस द्वारा सम्मान
रविवार को धनुहा स्थित ब्रह्माकुमारीज के मुख्य सेवा केंद्र सद्भभावना भवन में होली मिलन का कार्यक्रम रखा गया। जिसमें हजारों की संख्या में भाई-बहनें सम्मिलित हुए।
इस अवसर पर ग्लोबल बुक ऑफ़ एक्सीलेंस लंदन के सचिव श्री दीपक हरके द्वारा ब्रह्माकुमारीज प्रयागराज की क्षेत्रीय संयोजिका ब्रह्माकुमारी मनोरमा को ग्लोबल बुक ऑफ एक्सीलेंस का अवार्ड दिया गया।
यह अवार्ड उनको महाकुंभ 2025 में ब्रह्माकुमारीज द्वारा की गई असाधारण सेवाओं के लिए दिया गया।
होली मिलन के अवसर पर सभी भाई बहनों ने फूलों एवं प्राकृतिक रंगों के साथ होली खेली तथा ब्रह्माकुमारी बहनों ने सभी को अबीर का टीका लगाया।
सभी भाई बहनों ने होली के गीतों पर मिलकर रास किया तथा होली के पकवानों का आनंद लिया। सम्मान समारोह में भाजपा कोषाध्यक्ष आशीष केसरवानी, स्थानीय पार्षद संजय कुमार सहित सुषमा दीदी प्रियवंदा दीदी, श्रद्धा दीदी, पूजा दीदी सहित अन्य बहनें उपस्थित रही।