अखिल भारतीय उद्योग महिला व्यापार मंडल का होली मिलन समारोह

प्रयागराज २३ मार्च
बीके यादव/ बालजी दैनिक
अखिल भारतीय उद्योग महिला व्यापार मंडल की तरफ से होली मिलन का आयोजन स्थानीय होटल में किया गया ।कार्यक्रम की शुरुआत लोकगीत गायिका प्रेमलता और उनके सहयोगियों ने बहुत ही सुंदर तरीके से गायन प्रस्तुत किया डांस की श्रृंखला में राधा कृष्ण का डांस चैताली का डांस समृद्धि का डांस और बहुत सुंदर कई डांस प्रस्तुत किए गए जिसमें से प्रथम समृद्धि और द्वितीय चैताली को पुरस्कार प्राप्त हुआ । मनोरंजन के कई कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिसमें विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं की उपलब्धि के आधार पर उनको सम्मानित किया गया। प्रमुख नाम शिवानी पांडे शालिनी केसरवानी रूबी केसरवानी राखी जायसवाल शिवानी जायसवाल आदि लोग थे जिसको की मुख्य अतिथि कविता यादव त्रिपाठी ने सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया इस अवसर पर कविता यादव को भी अखिल भारतीय व्यापार मंडल की तरफ से महिला जिला अध्यक्ष रतन जयसवाल रतन जायसवाल और उपाध्यक्ष श्वेता मित्तल ने अंग वस्त्रम देकर उनको सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन देवयानी रस्तोगी रूबी केसरवानी और अर्चना मौर्य ने किया अतिथियों का स्वागत अबीर लगाकर और पुष्प देकर संध्या जायसवाल तथा गौरी केसरवानी के द्वारा किया गया इस अवसर पर बड़ी संख्याओं में महिलाओं ने उपस्थित होकर फूलों की होली खेली और नाच गाकर होली मिलन समारोह मनाया