राष्ट्रवादी युवा अधिकार मंच बैनर तले होली मिलन समारोह का हुआ आयोजन

युवा अब राष्ट्रवादी युवा अधिकार मंच से जुड़ेगा और अपने हक और अधिकार की लड़ेगा लड़ाई – एस के तूफानी
ब्यूरो रिपोर्ट अनूप पाण्डेय
सीतापुर l मिश्रिख तहसील क्षेत्र के ग्राम महसुनिया फुलरुवा में राष्ट्रवादी युवा अधिकार मंच के बैनर तले तहसील अध्यक्ष मिश्रिख अंशू अवस्थी द्वारा होली मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। होली मिलन समारोह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष (अवध क्षेत्र) एस के तूफानी व विशिष्ट अतिथि संगठन के जिला उपाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह, जिला महासचिव अखिलेश गौतम, जिला महासचिव किशोर गुप्ता, जिला सचिव मोतीलाल रहे। जिनके द्वारा समारोह में उपस्थित हुए तमाम ग्रामीणों को होली की शुभकामनाएं भेंट की गई मंच का संचालन करते हुए महासचिव अखिलेश गौतम द्वारा उपस्थित ग्रामीणों को संगठन के बारे में जानकारी दी गई। होली समारोह आयोजन के अवसर पर मुख्य अतिथि ने संगठन के बारे में विस्तार से बताया और संगठन की प्रमुख मांग राष्ट्रीय युवा आयोग का गठन, रोजगार गारंटी जैसी योजना लागू की जाए, मुख्य अतिथि ने संबोधित करते हुए बताया 12 वर्षों से लगातार राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय शशांक शेखर सिंह पुष्कर जी युवाओं को अधिकार दिलाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। आप सभी लोगों के परिवार में भाई-बहन बच्चा पढ़ाई कर रहा होगा जिनके भविष्य को बर्बाद होने से बचने के लिए राष्ट्रवादी युवा अधिकार मंच से जुड़े और माननीय शशांक शेखर सिंह पुष्कर के हाथों को मजबूत करने का काम करें। जिस दिन देश का लगभग 65 -70% युवा एक मंच पर आकर अपने हक की आवाज उठायेगा उस वक्त चाहे जो भी सरकार हो युवाओं के हक की बात सरकार को करना ही पड़ेगा मुख्य अतिथि ने अंतिम शब्द में कहा युवाओं पर हो रहे शोषण को राष्ट्रवादी युवा अधिकार मंच बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगा ना ही युवा कटेगा, ना ही बटेगा युवा अब राष्ट्रवादी युवा अधिकार मंच से जुड़ेगा और देश को बदलेगा। इस अवसर पर पदाधिकारी सहित सुनील कुमार, राजेश कुमार, अंशु अवस्थी भोलू अवस्थी, शिवम सिंह, शुभम शुक्ला, योगेश कुमार, आदर्श शुक्ला ,राकेश सिंह, सचिन सिंह, अनिकेत, प्रांजल अवस्थी सोहित अवस्थी, हरिवंश मिश्रा, नवीन कुमार, संत कुमार अवस्थी, पुनीत कुमार, मुकेश अवस्थी, अंबुज अवस्थी सहित महिलाएं व ग्रामीण सैकड़ो की संख्या में मौजूद है।