अविवि में छाई होली की सतरंगी छटा

बलराम मौर्य / बालजी हिन्दी दैनिक
अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के व्यवसाय प्रबंध एवं उद्यमिता विभाग में मंगलवार को होली की सतरंगी छटा छाई रही। सुबह करीब 11 बजे से होलीकोत्सव का आयोजन किया गया। विभागाध्यक्ष प्रो. हिमांशु शेखर सिंह व प्रो. शैलेंद्र वर्मा ने विद्यार्थियों को अबीर से तिलक लगाकर होली की बधाई दी। विभागाध्यक्ष ने कहाकि होली के रंगों में आत्मीयता समाहित होती है, जिसकी परिणति उत्सव के रूप में होती है। यह पर्व सभी को एकसूत्र में पिरोने का अवसर है, जिसमें प्रत्येक व्यक्ति उल्लासित भाव से प्रत्येक व्यक्ति सम्मिलित होता है। इस अवसर पर डा. प्रियंका सिंह, डा. महेंद्र पाल, डा. अंशुमान पाठक, डा. कपिलदेव चौरसिया, डा. प्रवीण कुमार राय, डा. दीपा सिंह, डा. निमिष मिश्रा, डा. राकेश कुमार, डा. श्रीश अस्थाना, डा. रामजीत सिंह यादव, डा. रविंद्र भारद्वाज, डा. विवेक उपाध्याय आदि उपस्थिति रहे l