नेहरू ग्राम भारती मानित विश्वविद्यालय में होलिकोत्सव समारोह संपन्न

प्रयागराज 10.03.2025
बीके यादव/ बालजी दैनिक
नेहरू ग्राम भारती मानित विश्वविद्यालय मे को जमुनीपुर परिसर के गृहविज्ञान विभाग में महिलाओं द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन संपन्न हुआ।यह आयोजन विश्वविद्यालय के कला एवं संस्कृति समिति की अध्यक्ष डॉ साधना त्रिपाठी की अगुवाई में गृह विज्ञान विभाग के द्वारा आयोजित किया गया जिसका संचालन डॉ शिखा खरे तथा डॉ मोनिका गुप्ता ने किया। समारोह में विश्वविद्यालय के विभिन्न परिसरों से महिलाएं सम्मिलित हुईं। इस समारोह में कला एवं संस्कृति समिति की अध्यक्षा डॉ साधना त्रिपाठी, डॉ शिखा खरे, डॉ मोनिका सिंह, डॉ छाया मालवीय , डॉ मंजू शुक्ला, डॉ मंजू श्रीवास्तव , डॉ पूजा तिवारी ,शिवानी सिंह, शिवानी श्रीवास्तव, डॉ क्षमा, डॉ यास्मीन बानो ,मंजू पांडेय, डॉ किरण गुप्ता, डॉ मीता रतवा, डॉ पुष्पांजलि पाल, डॉ ममता मिश्रा आदि सम्मिलित रहीं l