घरौनी बितरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन मुख्य अतिथि के रूप मे रहे एमएलसी।
शिवकुमार पाण्डेय गुरूजी / बीन्यूज हिंदी दैनिक
तरबगंज गोण्डा। तरबगंज तहसील परिसर में घरौनी बितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में बिधान परिषद सदस्य अवधेश कुमार सिंह उर्फ मंजू सिंह की उपस्थित में तहसील के पाँच ग्रामपंचायतो के स्वामित्व प्रमाणपत्र बाँटे गए।
घरौनी के सम्बन्ध मे बिस्तार से बताते हुए राजस्व निरीक्षक अवधेश दूबे ने बताया की आजतक किसी के पास घर का कोई कागजात नही था जिससे झगड़े बढ़ते जारहे थे आबादी की जमीन में पूरा गाँव होता है जिससे कुछ पता नही चल पाता था अब स्वामित्व प्रमाणपत्र बन जाने से सबका अपना घर होगा जिसका प्रमाणपत्र खतौनी की तरह रहेगा जिस पर बैंक लोन भी देगा हर जगह काम आयेगा और गाँव के झगड़े कम हो जायेगे।
कार्यक्रम में मौजूद कृर्षि विभाग के सहायक विकास अधिकारी अनिल कुमार मौर्या ने फार्मर रजिस्ट्री के सम्बन्ध में बिस्तार से चर्चा की और उससे होने वाले सरकारी लाभ की भी जानकारी दी बताया की जल्द से जल्द सभी किसान अपना कार्ड बनवा ले नही तो मिलने वाले सरकारी फायदे रूक जायेगे।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य अवधेश कुमार सिंह उर्फ मंजू सिंह के साथ भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष अकबाल बहादुर तिवारी, तरबगंज के ब्लाकप्रमुख मनोज कुमार पाण्डेय, उपजिलाधिकारी विशाल कुमार, तहसीलदार अनुराग पाण्डेय,क्षेत्राधिकारी उमेश्वर प्रभात सिंह सहित तहसील के सभी अधिकारी/कर्मचारी व स्वामित्व प्रमाणपत्र लेने आये ग्रामीण उपस्थित रहे।