महिला चिकित्सक के सहारे चल रहा है होम्योपैथिक अस्पताल
मरीजों के लिए पानी और बैठने की बनी हुई है अव्यवस्था
अशोक कुमार वर्मा/ बालजी दैनिक
बीकापुर, अयोध्या। एक ऐसा भी राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय हाथिगौ में है। जिसमें एक महिला चिकित्सक सैकड़ो मरीजों की ओपीडी एक दिन में कर रही है। सरकारी समय दो बजे अस्पताल बंद होने के समय के बाद भी मरीजो की लंबी लगी लाइन को देखकर मरीजों के प्रति दया भाव दिखती है ।और उनका इलाज करती है । किसी दिन तो चार बजे तक मरीज को देखकर ही जाती हैं । परन्तु चिकित्सालय पर पूरी तरह अव्यवस्था है। न तो मरीजों को पानी पीने के लिए इंडिया मार्का टू नल है और न तो उन्हें बैठने के लिए कोई व्यवस्था है। सुबह से ही जमीनों पर बैठकर मरीज अपनी बारी का इंतजार करते नजर आते हैं।
थाना क्षेत्र हैदरगंज की ग्राम पंचायत हाथिगौ में मौजूद राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय चिकित्सा क्षेत्र में एक अपनी अलग पहचान बना लिया है। जहां पर सुबह से ही मरीजो की लाइन लगना शुरू हो जाती हैं। मौजूद चिकित्सक डॉक्टर गरिमा कुशवाहा के साथ फार्मासिस्ट राधेश्याम श्रीवास्तव चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी श्यामलाल क्षण भर के लिए भी फुर्सत नहीं पाते दिखे। ओ पी डी रजिस्टर के अनुसार एक दिन की ओपीडी लगभग सौ मरीजों से ज्यादा होती है। जिस दिन डॉक्टर गरिमा का दिन रहता है । इनके दिन सोमवार बुधवार शुक्रवार को यही हाल रहता है । जबकि अन्य दिनों में फार्मासिस्ट या अन्य चिकित्सक इलाज करते हैं । शुक्रवार को अपनी बारी का इंतजार करती है l रामरति ने बताया कि यहां पर बैठने की कोई व्यवस्था ग्राम प्रधान या चिकित्सा विभाग द्वारा नहीं की गई है । पवन ने बताया कि यहां पेयजल की भी कोई व्यवस्था नहीं है । इस संबंध में चिकित्सक से बात करने पर उन्होंने कहा हमें सिर्फ मरीज से मतलब है हम मरीजों को देखते हैं। सरकार की जो संसाधन उपलब्ध है। उसका उपयोग कर रहे है।