भारतीय मानवाधिकार परिवार द्वारा आयोजित किया गया सम्मान समारोह

रिपोर्ट सनोज मिश्रा
अटारिया / सीतापुर – दिनांक 20-10-24 दिन रविवार को अटरिया में भारतीय मानवाधिकार परिवार के संगठन सचिव (लखनऊ मण्डल) श्री जन्मेजय सिंह द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय श्री गिरीश अवस्थी जी मुख्य अतिथि बन कर पहुँचे जिन्होंने संगठन में शामिल हुए नवागांतुक सदस्यों को नर सेवा नारायण सेवा का आत्मासात करते हुए, गरीबों एवं जरुरतमंदो की सेवा करने का आवाहन किया | इस सम्मान समारोह में राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के साथ कई पदाधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित रहे जिनमें मुख्य रूप से श्री सतीश गुप्ता (राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष ), श्री इरफ़ान उल्लाह खान (राष्ट्रीय प्रवक्ता ), श्री अभिजीत भाटी दे देबेश सिह(अध्यक्ष लखनऊ मण्डल ), श्री के. के. दीक्षित (उपाध्यक्ष लखनऊ मण्डल ), श्री अभिषेक सक्सेना (महासचिव लखनऊ मण्डल ), श्री राजर्षि मालवीय (प्रभारी लखनऊ मण्डल ), मो अंसार (जिला अध्यक्ष लखनऊ ),
श्री प्रवीन कुमार (प्रदेश कार्यक्रम सचिव ) और श्री इंदरनाथ जी (सदस्य लखनऊ ) रहे l