सैन्य शहीद स्मारक सेवा ट्रस्ट द्वारा भागीरथ पचेरीवाला हुए अवध रत्न के सम्मान से सम्मान्नित

बलराम मौर्य/ बालजी हिन्दी दैनिक
अयोध्या l सैन्य शहीद स्मारक सेवा ट्रस्ट द्वारा अध्यक्ष राजेंद्र प्रताप सिंह पूर्व पुलिस उपाधीक्षक के निर्देशन में अमर जवान मंगल पांडे चौक स्थित शहीद स्मारक पर कारगिल शहीद जगदम्बा प्रसाद पाण्डेय (सेना मेडल) के स्मृति व 1857 क्रांती के जांबाज को 18 मार्च 1858 को अंग्रेजी सरकार ने फांसी लगाई थी। जिसमें मुख्य रूप से शहीद पं शम्भू नाथ शुक्ल व अच्छन खां, को रेती से गर्दन काटकर व हनुमान गढ़ी के पुजारी राम चरण दास अमीर अली हसनू कटरा को पेड़ पर लटका कर फांसी दी गई थी। फैजाबाद के भामा शाह हरी प्रसाद अग्रवाल को मुख्य अतिथि भागीरथ पचेरी वाला विशिष्ट अतिथि इं0 बृजराज कुमार अग्रवाल, गिरधर अग्रवाल ने शहीद जगदम्बा पाण्डेय के पुत्र विजय कुमार पाण्डेय के साथ माला अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम की अध्याक्षता प्रीतम सिंह नत पूर्व पुलिस अधीक्षक ने किया संचालन ओम प्रकाश सिंह नाहर ने किया। मार्ल्यापण के बाद समाज व शहीद स्मारक के लिए तन मन धन से समर्पित मुख्य अतिथि भागीरथ पचेरीवाला को अवध रत्न के सम्मान से सम्मान्नित किया गया। 1857 क्रांति के भामाशाह बृजराज कुमार, व गिरधर अग्रवाल को शहीद स्मारक के सहयोग के लिए तथा स0 शाह आलम को शहीद हवलदार जगदम्बा प्रसाद पाण्डेय (सेना मेडल) के पुत्र विजय कुमार पाण्डेय व समिति के संरक्षक प्रितम सिंह नत पूर्व पुलिस अधिक्षक ने शाल व सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया। वरिष्ठ सदस्य विनोद कुमार शर्मा महासचिव कवींद्र साहनी, सचिव गण सचिन सरीन, परमजीत कौर परमिनदर कौर, सुषमा श्रीवास्तव, रूही खान, कुसुम मेहरोत्रा, सुनीता यादव प्रीति श्रीवास्तव, अभय कुमार सिंह एडवोकेट रमेश चौरसिया, अजय कुमार सिंह, हवलदार रामानंद यादव, हवलदार पवन मौर्य, व अनुपम मिश्रा ने शहीद के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजली अर्पित किया।