प्रयागराज के लोकनाथ चौराहे की प्रेम वाली हुड़दंग होली का उल्लास, रंगों में सराबोर हुआ संगम नगरी

प्रयागराज १५ मार्च
बीके यादव/बालजी दैनिक
संगम नगरी प्रयागराज का विश्व प्रसिद्ध ऐतिहासिक लोकनाथ चौराहा एक बार फिर प्रेम और उल्लास से सराबोर हो गया। होली के पावन अवसर पर यहां की “प्रेम वाली हुड़दंग होली” ने लोगों को रंगों की मस्ती में डुबो दिया। सुबह से ही लोकनाथ चौराहे पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी और गुलाल, रंग और फूलों से एक-दूसरे का स्वागत किया गया।
लोकनाथ चौराहे की यह होली सिर्फ रंगों की नहीं, बल्कि आपसी प्रेम, भाईचारे और सांस्कृतिक विरासत की पहचान है। यहां परंपरागत रूप से श्रद्धालु और स्थानीय लोग मिलकर रंग-गुलाल उड़ाते हैं और ढोल-नगाड़ों की धुन पर जमकर नृत्य करते हैं। भांग, ठंडाई और पारंपरिक पकवानों का भी भरपूर आनंद लिया गया।
देशभर में प्रसिद्ध इस होली महोत्सव को देखने के लिए दूर-दूर से लोग प्रयागराज पहुंचते हैं। प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे, जिससे लोग बेफिक्र होकर इस उत्सव का आनंद ले सके।