भयंकर सड़क हादसा दो लोगों की दर्दनाक मौत ,परिजनों में मचा कोहराम दुल्लापुर रेलवे क्रॉसिंग का अंधा मोड़ पर हल्दिया बंगाल जा रहा टैंकर बना दुर्घटना का जबरदस्त कारण, जानकारी के अनुसार वाहन अज्ञात

शिवकुमार पाण्डेय गुरूजी/ बीन्यूज हिंदी दैनिक
नवाबगंज/ गोंडा: बुधवार की रात नवाबगंज में सड़क हादसों के नाम रहा। यहां देर रात तीन सड़क हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि एक डीसीएम के पलट जाने से हजारों रुपए का नुकसान हो गया। विवरण के अनुसार पहली घटना नवाबगंज के मनकापुर रोड पर हरिवंशपुर गेट के पास हुई। जिसमें बाइक से अपने घर जा रहे श्यामलाल पुत्र कोमल बेलदार निवासी रमई पुरवा हरिवंशपुर को उनके घर के पास अज्ञात पिकअप ने जोरदार टक्कर मार दिया। जिसमें श्याम लाल की मौके पर मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी भेज दिया है। दूसरी घटना नवाबगंज के कटी तिराहे पर हुई। जिसमें विशाल पुत्र सरयू प्रसाद निवासी लौव्वा वीरपुर, जिनका बाबा ज्ञान दास पुरवा मिशन स्कूल के पास ननिहाल है। विशाल बाइक के जरिए अपने ननिहाल से घर जा रहे थे। तभी कटी तिराहे के पास अज्ञात वाहन ने विशाल की बाइक को जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे वह गंभीर होकर सड़क पर गिर गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने विशाल को अति गंभीर अवस्था में अस्पताल पहुंचाया। जहां उनकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही विशाल के परिवार में कोहराम मच गया। तीसरी घटना दुल्लापुर रेलवे क्रॉसिंग खूनी मोड़ पर हुई। जहां देर रात एक टैंकर जो गोंडा से हल्दिया बंगाल जा रहा था। पीछे से आ रही तेज रफ्तार भूसी लदी टीसीएम टैंकर से टकरा गई। टक्कर इतना जोरदार था कि डीसीएम का अगला भाग चकनाचूर हो गया। और डीसीएम पलट गई। मोड पर टैंकर और डीसीएम के टक्कर हो जाने से पूरी रात जाम की स्थिति बनी रही। सुबह घटनास्थल पर पहुंची नवाबगंज पुलिस ने डीसीएम से टैंकर को अलग कराया और यातायात को बहाल किया।