स्वामित्व योजना के तहत वितरण किया गया घरौनी
संवाददाता पंकज कुमार आलापुर अम्बेडकरनगर।
अम्बेडकर नगर जिले के तहसील आलापुर परिसर में स्वामित्व योजना के तहत घरौनियों का वितरण किया गया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के उद्बोधन का सजीव प्रसारण भी दिखाया गया। कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से प्रधानमंत्री ने लोगों को संबोधित किया और सरकार की योजनाओं की सफलता पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक अनीता कमल और विशिष्ट अतिथि त्रिवेनी राम रहे गांव के निवासियों को घरौनी प्रमाण पत्र वितरित किए। इस मौके पर एसडीएम सुभाष सिंह , तहसीलदार धर्मेन्द्र यादव नायब तहसीलदार उपस्थित रहे।
वहीं कार्यक्रम की मुख्यअतिथि पूर्व विधायक अनीता कमल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की दूरदर्शी सोच से अब ग्रामीणों की संपत्ति सुरक्षित है। उन्होंने बताया कि स्वामित्व योजना के तहत गांवों में लोगों को संपत्ति का अधिकार मिल रहा है, जिससे कोई दबंग व्यक्ति किसी की जमीन या घर पर कब्जा नहीं कर सकेगा। उन्होंने सरकार की आवास योजना, आयुष्मान भारत, सामूहिक विवाह योजना, किसान सम्मान निधि, और लखपति दीदी योजना जैसी योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि ये योजनाएं गरीबी उन्मूलन में अहम भूमिका निभा रही हैं।
इस मौके पर राजस्व निरीक्षक दिनेश यादव, रामकुमार श्रीवास्तव, रामकुमार गौतम लेखपाल विपिन त्रिपाठी,अमित कुमार, विवेक कुमार, रामरोमी,अरूण कुमार अवधेश कुमार आदित्य समेत अन्य अधिकारी और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।