झारखण्डराज्य

PM Modi के रोड शो को लेकर प्रशासन की कैसी है तैयारी, न्यू मार्केट चौक से पिस्का मोड़ तक हो रही बैरिकेडिंग

रांची: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रांची में होने वाले रोड शो को लेकर पुलिस प्रशासन ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है. प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर 4 हजार अतिरिक्त जवान तैनात किए गए हैं. गुमला, बोकारो और रांची के लिए सीनियर आईपीएस अधिकारियों को सुरक्षा का प्रभार दिया गया है.

कौन कहां के प्रभार में

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रांची, बोकारो और गुमला में कार्यक्रम प्रस्तावित है. ऐसे में त्रुटि रहित सुरक्षा और विधि व्यवस्था के संधारण के लिए सीनियर आईपीएस अधिकारियों को वर्गीय प्रभार दिया गया है. डीजी रेल मुरारी लाल मीणा गुमला में सुरक्षा के वरीय प्रभार में रहेंगे. वहीं रांची के डीआईजी अनूप बिरथरे भी गुमला में ही कैम्प करेंगे. अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी अभियान) संजय आनंद राव लाठकर रांची में प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा के वरीय प्रभार में रखे गए हैं.

एडीजी के अलावा रांची में आईजी अखिलेश झा, आईजी पंकज कंबोज, आईजी विजया लक्ष्मी, डीआईजी एस कार्तिक और डीआईजी संध्या रानी मेहता भी पीएम के सुरक्षा में तैनात हैं. वहीं बोकारो में एडीजी प्रिया दुबे सुरक्षा के वरीय प्रभार में रहेंगी. प्रिया दुबे के अलावा बोकारो में आईजी एस माइकल राज और डीआईजी सुरेंद्र कुमार झा भी पीएम सुरक्षा में तैनात रहेंगे.

तीनों जिलों में 19 आईपीएस भी तैनात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित गुमला बोकारो और रांची को लेकर 19 आईपीएस अधिकारियों को भी सुरक्षा की कमान दी गई है. जिन आईपीएस अधिकारियों को रांची में सुरक्षा की जिम्मेदारी मिली है उसमें चंदन कुमार झा, अनुरंजन किस्पोट्टा, अंजनी कुमार झा, निधि द्विवेदी, पीयूष पांडे, सरोजिनी लकड़ा, विजय आशीष कुजूर, अमित रेनू, अजय कुमार सिंह राकेश रंजन और कुमार शिवाशीष शामिल हैं.

प्रधानमंत्री के गुमला दौरे के लिए आईपीएस एमेल्डा एक्का, अंजनी अंजन, नाथू सिंह मीणा और प्रवीण पुष्कर रहेंगे. वहीं बोकारो में आईपीएस एम अर्शी, मुकेश कुमार, मनीष टोप्पो और कपिल चौधरी रहेंगे. दरअसल झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए पीएम मोदी का यह दूसरा दौरा है. पीएम मोदी 10 नवंबर को रांची में बीजेपी प्रत्याशी के लिए रोड शो करेंगे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button