विद्यालय में कैसे जायेंगे छात्र प्रवेश मार्ग हो जाता है जलमग्न। प्रार्थमिक पाठशाला गभौरा

शिवकुमार पाण्डेय गूरूजी/बी न्यूज
आंगनबाड़ी कक्ष में दिखाई दिया भेड़ बकरियों का मल मूत्र
तरबगंज। जहाँ एक तरफ बच्चों के उज्वल भविष्य के निर्माण में सरकार अथक प्रयास के तमाम दावे कर रही है और बच्चों को विद्यालय में तमाम सुविधाएं मुहैया करवा रही है जिससे कोई भी छात्र शिक्षा से वँचित न रह जाये फिर भी अगर कोई कसर रह जाये तो जिम्मेदारी किसकी होगी ?? विकासखंड तरबगंज के प्रार्थमिक विद्यालय गभौरा में बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ होता नजर आ रहा है। मुख्य मार्ग पर बाउंड्री दीवाल और बगल में प्रवेश मार्ग पर बरसात से भरा हुआ पानी बच्चों को विद्यालय में उपस्थित होने से रोक रहा है अगर जहमत उठाकर बच्चे किसी तरह पानी में जाने की कोशिश करते भी हैं तो कोई अप्रिय घटना घट सकती है जिसकी जिम्मेदारी कौन उठाएगा??
बताते चलें
प्रार्थमिक विद्यालय गभौरा में अध्यापक तो उपस्थित दिखाई देते हैं लेकिन छात्रों की मौजूदगी प्रशासन के लापरवाही के कारण प्रश्न चिन्ह खड़ा करती है। विद्यालय प्रांगड़ में लगे इंडिया मार्का नल कबसे सो रहा है इसकी चिंता शायद किसी को नहीं अध्यापक गण अपनी जेब से नए नल की व्यवस्था कर रखे हैं। विद्यालय प्रांगड़ में बने आँगन बाड़ी के कमरे अपनी बदहाली रो रहे हैं भेड़ बकरी आकर रात्रि विश्राम करती हैं मल मूत्रों से कमरा भरा हुआ दिखाई दिया। कमरे में दरवाज़े न होने के कारण ऐसा हाल है।