सुकेठा चोरी मामले में एचएस अभियुक्त को भेजा गया जेल
अभियुक्त पर पूर्व में चोरी, नकबजनी, लूट जैसी गम्भीर धाराओं में अभियोग हैं पंजीकृत
कृष्ण मोहन मिश्र “राहुल”
सीतापुर। बीते मंगलवार की रात चोरी करने के दौरान मौके पर पकड़े गए चोर को पुलिस ने जेल भेज दिया है। अभियुक्त पर आधा दर्जन से अधिक गम्भीर धाराओं में अभियोग दर्ज हैं। पकड़े गए चोर को ग्रामीणों ने मारा पीटा था जिस कारण उसका सीएचसी में इलाज चल रहा था। थाना क्षेत्र सकरन के अंतर्गत सुकेठा निवासी अमरीश कुमार पुत्र नन्हकऊ के घर मे बीते मंगलवार की रात करीब 2 बजे चोरी करने के इरादे से घुसे चोर को गृहस्वामी अमरीश कुमार व उसके भाई मोनू ने आहट होने पर चोर को पकड़ लिया था। शोर सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने चोर की पिटाई कर उसको रस्सी से बांध दिया था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गृहस्वामी के सहयोग से चोर को इलाज हेतु सीएचसी सांडा में भर्ती कराया था। पीड़ित ने थाना तंबौर के औरीशाहपुर निवासी रूपन पुत्र भगौती को नामजद करते हुए दो अज्ञात के विरुद्ध थाना सकरन पर चोरी से सम्बंधित अभियोग दर्ज कराया था। जिसके क्रम में अभियुक्त उपरोक्त का चिकित्सकीय परीक्षण व एक्सरे हेतु जिला अस्पताल सीतापुर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे स्वस्थ बताया, जिसके बाद बीते शुक्रवार को पुलिस ने अन्य विधिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए उसको जेल भेज दिया है। अन्य दो आरोपियों की तलाश की जा रही है। पकड़े गए अभियुक्त पर आधा दर्जन से अधिक चोरी, नकबजनी, लूट, अवैध शस्त्र अधिनयम जैसी गम्भीर धाराओं में अभियोग दर्ज हैं, जिसपर गुंडा निवारण अधिनियम, गैंगेस्टर एक्ट व एचएस की की कार्यवाही की जा चुकी है।