उत्तर प्रदेश
हैंड पंप रिबोर व मरम्मत कार्य के नाम पर किया जा रहा जमकर भ्रष्टाचार।
ब्यूरो रिपोर्ट -अनूप पाण्डेय
यूपी के मुख्यमंत्री लगातार भ्रष्टाचार पर कहीं ना कहीं लगाम लगाते हुए नजर आ रहे हैं मगर प्रधान व सचिव की मिली भगत से जमकर भ्रष्टाचार ग्राम पंचायत में पनप रहा है जिसका जीता जागता सबूत विकासखंड का कसमंडा की ग्राम पंचायत लालवा का है जहां पर ग्राम पंचायत सचिव दिनांक 12. 4.2024 और 17. 4.2024 और 22. 11.2024 को 229250 रूपये निकाल लिया और आज भी कई हैंड पंप रिपोर्ट और मरम्मत मांग रहे हैं परंतु फर्जी मरम्मत और रिबोर के नाम पर पेमेंट हो गया ग्राम पंचायत में इसी तरीके से जमकर भ्रष्टाचार प्रधान व सचिव के द्वारा किया जा रहा है.
अन्य ग्राम पंचायतो में भी ऐसे ही घोटाला किया जा रहा हैं.
यह जांच का विषय हैं
तभी स्पस्ट रूप से घोटाला होगा।