टी बी से लड़ने का सौ दिन का कार्यक्रम हुआ शुरू

संवाददाता सुनील वर्मा
सदरपुर सीतापुर
टीबी जैसी गम्भीर बीमारी से लड़ने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता है कि वह हर रोगी की पहचान कर उसके उपचार की सार्थक पहल करेगी। इसके लिए चिह्नित रोगी को उचित पोषण और जरूरी दवाईयों की निशुल्क व्यवस्था करने की योजना भी तैयार कर ली गई है, स्वास्थ्य विभाग द्वारा उसी पर काम भी चालू कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से टीबी जैसी जानलेवा बीमारी से लड़ने के लिए सौ दिन का कार्यक्रम चलाया जा रहा है। उसी के अनुपालन में महमूदाबाद क्षेत्र के अन्तर्गत आयुष्यमान आरोग्य मन्दिर हाजीपुर की सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सी एच ओ) मनीषा वर्मा द्वारा अपने आयुष्यमान आरोग्य मन्दिर पर सौ दिन कार्यक्रम का शुभारंभ कर दिया है। इस अवसर सी एच ओ द्वारा ग्राम प्रधान हाजीपुर शशिलता, आशा सुमन देवी, सरोजनी देवी, के साथ बांके लाल, नन्हू , राम दुलारे, दयाशंकर, वीरेश कुमार, प्रशांत कुमार, समेत दर्जनों लोग उपस्थित रहे। इसके अलावा हाजीपुर सी एच ओ मनीषा वर्मा द्वारा बखारी कला तथा कोठिला में भी जन चौपाल में उपस्थित होकर उनके आयुष्यमान आरोग्य मन्दिर द्वारा दी जाने वाली सेवाओं के बारे में लोगों के साथ साझा किया। ओपीडी करते हुए रोगी परीक्षण व औषधि वितरण भी किया।