बाबा साहब की प्रतिमा पर मंडल अध्यक्ष सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने पुष्पांजलि अर्पित कर किया नमन

रिपोर्ट सनोज मिश्रा
अटरिया सीतापुर। संविधान शिल्पी डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर अटरिया , मंडल अध्यक्ष अमित सिंह के द्वारा माला पहनाकर कर अलमापुर पूर्वा मे सैकड़ों लोगों के साथ अम्बेडकर पार्क पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनको नमन किया। आयोजित जयंती संगोष्ठी में बाबा साहब के विचारों पर प्रकाश डाला और बाबा साहब के योगदान को याद किया उधर अटरिया के धरावां गढ़ी स्थित साई नाथ महादेवा बाबा पब्लिक स्कूल में अम्बेडकर जयंती पर समस्त भोज का आयोजन हुआ जिसमें संरक्षक संदीप सिंह प्रबंधक दयाशंकर यादव सचिन सहित सैकड़ों अभिभावक व बच्चे उपस्थित रहे। साहजनपुर भीम बाबा पर इंद्रनी देवी ने भंडारे का आयोजन किया अल्मापुर पूर्वा पर शांति गौतम पिंकी गौतम चंद्र प्रकाश गौतम सुंदर लाल गौतम राम खेलावन गौतम आदि सैकड़ों लोग अपस्थित रहे , मंडल अध्यक्ष अमित सिंह ने कमोलिया मे बाबा साहेब को माला पहनाकर पुष्पांजलि अर्पित किया, प्रामोद शुक्ला प्रभाकर सिंह मनीष मिशरा लोग मौजूद रहे