रोजा इफ्तार पार्टी में सैकड़ों रोजेदार हुए शामिल

रोजेदारों ने मगरिब की नमाज अदा कर मुल्क की सलामती, तरक्की व खुशहाली की मांगी दुआएं
ब्यूरो रिपोर्ट – अनूप पाण्डेय
सीतापुर। रमजान-उल-मुबारक के पाक माहीने में आयोजित होने वाले सामूहिक रोजा इफ्तार पार्टी आपसी सौहार्द व भाईचारे को मजबूती प्रदान करने के साथ-साथ समाज को अमन-चैन व मोहब्बत का पैगाम भी दे रहे हैं। रोज़ा इफ्तार में शामिल रोज़ेदार देश की तरक्की व अमन व शांति की दुआएं मांग थे है।
इसकी एक बानगी हरगांव के मोतीपुर गांव में देखने को मिली। विकासखंड हरगांव की ग्राम पंचायत सेलूमऊ के मोतीपुर गांव में शाहिद अली रेडीमेट सेंटर के द्वारा सामूहिक रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया। शाम को निर्धारित वक्त पर मगरिब की अजान की सदा बुलंद होते ही बच्चों व बड़ों ने रोजा खोलते हुए खुदा का शुक्र अदा किया। इफ्तार के बाद मगरिब की नमाज हाफीजी ने अदा कराई। इसके बाद दुआओं का एहतेमाम किया गया। इफ्तार के बाद रोजेदारों ने मस्जिद में मगरिब की नमाज अदा कर मुल्क की सलामती, तरक्की और खुशहाली के लिए दुआएं भी मांगी।
इस अवसर पर मोहम्मद इशहाक, मोहम्मद उस्मान, इरफान अहमद, मोहम्मद सलमान, मोहम्मद इलियास, मौलाना सलाहुद्दीन, डॉ०ज़ियाउद्दीन, मोहम्मद हारून, अब्दुल रहीम, अब्दुल सलाम (बाबू), हाफिज मोहम्मद वसी, मोहम्मद इस्तियाक, हाफिज मोहम्मद हम्माद, मोहम्मद हमजा, मोहम्मद रफीक, मोहम्मद साहिल, हाफिज मोहम्मद आदिल, मोहम्मद फहीम, डॉ० साबिर अली, मोहम्मद रिजवान, हाफिज बशीरुद्दीन, हाफिज व मुफ़्ती सुफियान, मोहम्मद ज़ाकिर, मोहम्मद उमेर, मोहम्मद कासान, मोहम्मद अरसलान, मोहम्मद अबान नूर, मोहम्मद अज़ान आदि मौजूद रहे।