अयोध्याउत्तर प्रदेश
भारतीय किसान यूनियन के कार्य कर्ता की भूख हड़ताल हुई समाप्त, धरना जारी

बालजी दैनिक
मयाबाजार, अयोध्या l भारतीय किसान यूनियन माया ब्लॉक इकाई द्वारा चलाया जा रहा धरना आज आठवें दिन जारी रहा धरने पर भूख हड़ताल पर बैठी गुड़िया और ज्योति को जिला अध्यक्ष राम गणेश मोरिया ने पानी पिलाकर भूख हड़ताल समाप्त कराया और कहा किसान यूनियन लड़ाकू संगठन है किसान यूनियन के लोग भूख हड़ताल नहीं करते वह लड़ना जानते हैं लड़कर अपना काम करते हैं और पूरा किसान संगठन आपके साथ है जिला अध्यक्ष के साथ में ब्लॉक अध्यक्ष जगदीश यादव, जिला सचिव मोहम्मद अली,जिला उपाध्यक्ष, गुडिया, ज्योति , रीबई, आदि काई लोग धरने पर मौजूद रहे। धरना-प्रदर्शन माँग पूरी होने पर ही बंद होगा l