उत्तर प्रदेशबरेली
पत्नी की बेवफाई से आहत होकर बैंककर्मी जहर खाकर दी जान

बरेली। बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र में एक बैंकर्मी ने जहर खाकर जान दे दी। मृतक के भाई ने आरोप लगाया कि भाई ने भाभी व उसके प्रेमी से परेशान होकर आत्महत्या की है। दोनों उसे धमकाते थे। पुलिस ने पत्नी व उसके प्रेमी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बिथरी चैनपुर क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक शेर सिंह ने पुलिस को बताया कि उनके भाई राजेंद्र पाल (35) की शादी करीब 12 साल पहले हुई थी। भाई बैंक में नौकरी करता था। भाई के चार बच्चे हैं।