बाबूजी के विचारों एवं बताये हुए रास्ते पर सदैव चलूंगा – डॉ0 ए0के0 वर्मा
अशोक कुमार वर्मा/दैनिक बालाजी
बीकापुर, अयोध्या। पिता के विचार एवं अतीत में दिए गए मार्गदर्शन हम सभी को आगे बढ़ने की निरंतर प्रेरणा देते रहेंगे आज मैं जो कुछ हूं सब आपके आशीर्वाद और पुण्य प्रताप के कारण हूं। उक्त उदगार सामाजिक चिंतक शिक्षा मनीषी एवं सेवानिवृत अध्यापक रामकुमार वर्मा के निधन पर उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के सदस्य डॉ एके वर्मा ने व्यक्त किया अपनी भावना व्यक्त करते हुए डॉ वर्मा ने कहा कि देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश के लोक सेवा आयोग के सदस्य के रूप में संवैधानिक पद को सुशोभित करना एक साधारण बात नहीं है इसका पूरा श्रेय पिता को है बताया कि 1937 में स्थापित इस गरिमामयी आयोग में अयोध्या मंडल का प्रतिनिधित्व करने वाला मैं प्रथम सदस्य हूं। कृतज्ञ पुत्र आपको विनम्र भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता है आपका ऋण तो मैं कभी भी उतार नहीं सकता लेकिन आपके द्वारा सिखाए गए ईमानदारी के साथ कर्तव्य परायण के पथ पर हमेशा चलने की कोशिश करूंगा। आपका हमेशा के लिए चले जाना मेरे जीवन की सबसे बड़ी व्यक्तिगत अपूरणीय क्षति है मैं मेरी पत्नी और बच्चों ने कभी भी आपकी अवज्ञा नहीं की फिर भी किसी समय आपको कुछ भी बुरा लगा हो क्षमा कर दीजिएगा आजीवन मेरी कोशिश रही कि मैं आपका आज्ञाकारी बेटा बन कर रहूं। आप हम सब की मधुर स्मृतियों में सदैव रहेंगे आपके विचार पूर्ण लगन व ईमानदारी के साथ कर्तव्य पालन की प्रबल इच्छा शक्ति का संचार एवं आप द्वारा दिए गए मार्गदर्शन हम सभी को आगे बढ़ाने की निरंतर प्रेरणा देते रहेंगे। इस दौरान शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में उनके चाहने वाले हौसिला वर्मा शिक्षक कमलेश गुप्ता अशोक वर्मा सेवा निवृत शिक्षक रामकिशोर वर्मा रामजन्म वर्मा सहित सैकड़ों गणमान्य लोग रहे।