उत्तर प्रदेश

पकड़ी तरबगंज में पुलिस प्रशासन की उपस्थिति में धूम धड़ाके के साथ मूर्ति विसर्जन

पकड़ी तरबगंज में पुलिस प्रशासन की उपस्थिति में धूम धड़ाके के साथ मूर्ति विसर्जन गाजे बाजे के साथ सड़कों पर रंगारंग कार्यक्रम, डांस के साथ आदि शक्ति मां दुर्गा की मूर्ति विसर्जित करते हुए लोगो का जन सैलाब । विसर्जन की मची धूम, गूंज रहे जयकारे*

शिवकुमार पांडे गुरुजी/ बी न्यूज़ हिंदी दैनिक

पकड़ी तरबगंज_ शारदीय नवरात्र संपन्न होने पर माता रानी के विविध स्वरूपों का पूजन अर्चन करने के बाद अब उनकी धूमधाम से विदाई की जा रही है। दुर्गा पंडालों से मूर्तियों को विसर्जन के लिए नाचते गाते जयकारे लगाते धूमधाम से ले जाया जा रहा है।

पकड़ी तरबगंज में सैकडों स्थानों पर पंडाल सजाए गए थे। यहां मूर्तियों की स्थापना करके पूजन अर्चन किया जाता रहा। कन्या पूजन, भंडारा, जगराता, भजन कीर्तन की धूम मची रही। श्रद्धालु परिवार सहित माता रानी के दरबार में दर्शन पूजन के लिए पहुंचते रहे। नवमी को हवन, कन्या भोज करने के बाद दशमी को मूर्तियों का विसर्जन किया जा रहा है। तरबगंज कस्बा सहित आसपास के गांव में स्थापित मूर्तियां कस्बे के सरयू नदी में विसर्जित की जायेगी । सभी विसर्जन स्थलों पर जिला प्रशासन के निर्देश पर ब्लॉक कर्मचारियों के द्वारा साफ सफाई, शुद्ध पेयजल व प्रकाश की व्यवस्था कराई गई हैसरयू नदी घाट पर मूर्तियों का विसर्जन शुरू हो चुका है जो देर रात तक चलेगा। भक्त गण माता रानी की विसर्जन शोभायात्रा में अबीर गुलाल उड़ा रहे हैं। लोग डीजे की धुनों पर झूमते हुए नंगे पाव पैदल चलते हुए नजर आ रहे थे। इस दौरान विसर्जन स्थानों पुलिस की कड़ी व्यवस्था है। नदियों की ओर जाने से भीड़ को रोका जा रहा है ताकि कोई हादसा ना होने पाए। विसर्जन शोभायात्राओं के साथ पुलिस व पीएसी के जवान चल रहे थे। थानाध्यक्ष राजेश सिंह हमराह पुलिस कर्मियों के साथ भ्रमणशील रहकर क्षेत्रीय गतिविधियों का जायजा ले रहे थे। खुफिया विभाग के क पैनी नजर बनाये हुए थे। इस कार्यक्रम में शिव शंकर मिश्रा ,हरीश कुमार मिश्रा ,राम सिंह, पंडित बालमुकुंद, दीपक कौशल रामकुमार कौशल सभी मित्रगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button