मूर्तियाॅ हुई विसर्जित, असत्य पर सत्य की विजय का संदेश दे गया दशहरा
अनिल कुमार द्विवेदी
बी न्यूज दैनिक
गोंडा: पवित्र नवरात्रि मे मां दुर्गा के विभिन्न स्वरूपों की निरंतर श्रद्धा पूर्वक पूजन अर्चन के बाद गगन भेदी जयकारों के साथ सभी मूर्तियों का विसर्जन किया गया। भक्तजनों के द्वारा समूचे नगर में भंडारा एवं प्रसाद वितरण का कार्यक्रम निरंतर चलता रहा। विसर्जन में किसी स्थान पर यातायात संबंधी कोई असुविधा न हो इसके लिए चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनाती रही। पूजा समितियों के द्वारा कोतवाल निर्भय नारायण सिंह सहित पुलिस प्रशासन का स्वागत सम्मान किया गया। संभ्रांत भक्त जनों और पुलिस के सहयोग से सभी मूर्तियों का विसर्जन संपन्न हो गया।
आर्य वीर दल ने वीर पर्व के रूप में मनाया दशहरा
कस्बे के जवाहर चौक स्थित दयानंद बाल विद्या मंदिर में आर्य वीर दल द्वारा विजय दशमी (दशहरा) वीर पर्व के रूप में मनाया गया। भारत माता मंदिर के प्रांगण में नगर के संभ्रांत जनो सहित सभी आर्य वीर सम्मिलित हुए। कार्यक्रम में शस्त्र पूजन के साथ चार हवन कुंडों पर सभी आर्य वीरों ने देश में शांति व प्रकृति की शुद्धता के लिए सामूहिक हवन किया। पुरोहित राजेश पंछी ने असत्य पर सत्य की विजय का संदेश देने वाले विजयदशमी पर विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यक्रम को विश्व हिंदू परिषद के स्थानीय नेता गोविंद शाह, अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला उपाध्यक्ष सरदार जिंदर सिंह, वरिष्ठ समाजसेवी दुर्गेश सर्राफ ने भी संबोधित किया। कमेटी पदाधिकारियो ने आर्य वीरों और अतिथियों का राम नाम पट्टिका पहनाकर सम्मान किया। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रतिभावान बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। विद्यालय प्रबंधक संजय प्रजापति ने कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों के प्रति आभार प्रकट किया।इस अवसर पर दुर्गा प्रसाद आर्य, संतोष आर्य, विष्णु देव आर्य प्रवीण आर्य, राम गोपाल, राजू आजाद आर्य, प्रिंस आजाद आर्य, अजय कुमार, दिनेश चंद्र आर्य, राम जी आर्य, शरद आर्य, सहित दर्जनों आर्य वीर उपस्थित रहे।
रामलीला कलाकारो का कमेटी ने किया उत्साह वर्धन
ऐतिहासिक रामलीला मे निरंतर 10 दिनो तक दर्शकों को आनंदित करने वाले कलाकारों, रामलीला पात्रों का रामलीला कमेटी ने उत्साहवर्धन किया।रामलीला के अंतिम मंचन मे लंका दहन, युद्ध, रावण दहन के साथ अंतिम दिन की लीला समाप्त हुई। सम्मानित पात्रों में राम के रोल में हरि ओम पाठक, लक्ष्मण के रोल में विनय पाठक, विश्वामित्र के रोल में बब्बन पाठक और नेतृत्व में राजू मिश्रा सहित सभी पात्रों को रामलीला कमेटी ने माल्यार्पण कर उत्साह वर्धन किया। रामलीला के सफल आयोजन पर रामलीला कमेटी ने नगर वासियों के प्रति आभार प्रकट किया। इस अवसर पर कमेटी अध्यक्ष दिलीप चौधरी, सीताराम गुप्ता, श्री किशन कसौधन, रामबाबू कसौधन, नीतीश केसरवानी, संजय अग्रवाल, वीरेंद्र गुप्ता टीटू, राम नारायण, राजू दोसर वैश्य, मदनलाल बेचू बाबा सहित सैकड़ो दशक उपस्थित रहे।