पर्यावरण को बचाना है तो पौधों को लगाना डॉ0 अभिषेक राजभर

पर्यावरण संरक्षण पर जन जागरूकता रैली निकाल कर किया ग्रामीणों कोजागरूक- डॉ0 सुशील कुमार मौर्य
माँ तिलेसरा देवी पी0जी0 कॉलेज,भसड़ा, टांडा के राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर का चौथा दिन
बलराम मौर्य / बालजी हिन्दी दैनिक
अयोध्या धाम l राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर के चौथे विशेष रूप से पर्यावरण के लिए समर्पित रहा, जिसमे वृक्षों को लगाने की शपथ ली गई l आज दिनांक 21/ 03/2025 दिन शुक्रवार को मां तिलेसरा देवी पी०जी० कॉलेज,भसड़ा, टांडा ,अंबेडकर नगर के राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर के चौथे दिन स्वयंसेवक स्वयंसेविकाओं ने पर्यावरण संरक्षण पर जन जागरूकता रैली निकाली जिसमें कार्यक्रमाधिकारी डॉ0 शिवानी श्रीवास्तव (प्रथम इकाई) एवं डॉ०अभिषेक पांडेय (द्वितीय इकाई) मुख्य नियंता डॉ0 सुशील कुमार , डॉ0 अभिषेक राजभर , अर्जुन प्रसाद, सुनील कुमार वर्मा, ममता, एकता सिंह, लक्ष्मी भारती, अंशिका रानी आदि प्राध्यापक/ प्राध्यापिकाओं ने सहयोग किया। स्वयंसेवक एवं स्वयंसेविकाओं ने चयनित ग्राम भसड़ा व पहाड़पुर में जनसंपर्क के माध्यम से ग्राम-वासियों को पर्यावरण के विभिन्न पहलुओं व महत्व को विस्तृत रूप से समझाया पर्यावरण प्रदूषण के विभिन्न कारकों जैसे जल प्रदूषण,वायु प्रदूषण, मृदा प्रदूषण व पेड़ों की कटाई से होने वाली हानियों और विभिन्न प्रकार के रोग जिनमें एलर्जी, चर्म रोग, श्वांस रोग, मलेरिया, डेंगू आदि बीमारियों से बचाने में पर्यावरण हमारे जीवन में किस प्रकार से भूमिका निभाते हैं के बारे में जनसंपर्क के द्वारा द्वारा लोगों को जागरूक किया एवं सभी को एक-एक वृक्ष लगाने के लिए प्रेरित किया साथ है। बौद्धिक सत्र में दहेज 21वीं सदी और विकसित भारत की संकल्पना पर एक अभिशाप है विषय पर स्वयंसेवक एवं स्वयंसेविका लाजो, अंजू, शिखा, रीना वर्मा, शिवानी, अंजली वर्मा, दिशा, बबीता, अनुराग, अमन कुमार,रोशनी, रिंकी देवी, नेहा ,गीतांजलि आदि ने गीत व भाषण के द्वारा अपना -अपना विचार प्रस्तुत किया।