सड़क पर बने है अवैध ब्रेकर राहगीर हो रहे हैं चोटिल
शिकायत के बाद भी पालिका ने नहीं की कार्रवाई
लखन लाल शुक्ला
बी न्यूज दैनिक
गोंडा – नवाबगंज
मोहल्ले वासियों ने सौ मीटर की दूरी पर आधे दर्जन से अधिक ब्रेकर बना लिए है। जिससे राहगीर ठोकर लगने के कारण चोटिल हो रहे हैं।और आवागमन में समस्या उत्पन्न हो रही है। समस्या के संबंध में स्थानीय शिकायतकर्ता ने नगर पालिका को स्थिति से अवगत कराया। लेकिन नगर पालिका ने कोरम पूरा करते हुए समस्या के निराकरण से मुहॅ फेर लिया। कस्बे के मोहल्ला मुट्ठीगंज निवासी मुन्नालाल गुप्ता ने डीएम के जनसुनवाई पोर्टल पर दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि मोहल्ले वासियों ने मेरे घर से राजू गुप्ता के मकान तक लगभग सौ मीटर की दूरी में नौ ब्रेकर अवैध रूप से बना लिए हैं। जिससे आवागमन में काफी समस्या उत्पन्न हो रही है। अगस्त माह में की गई शिकायत पर पालिका के कर्मचारियों ने घटनास्थल का स्थलीय निरीक्षण किया था। जिस पर मोहल्ले वासियों ने ब्रेकर को समतल करने के लिए 7 दिन का समय मांगा था। समय समाप्त हो गया समस्या जस की तस बनी हुई है। शिकायतकर्ता कर्मचारियों से स्थिति से अवगत कराते रहे लेकिन पालिका ने कोई ध्यान नहीं दिया। अंततः मुन्ना लाल ने जिलाधिकारी गोंडा के जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई। प्रतिक्रिया में पालिका के जिम्मेदारों ने बिना समस्या को हल कराये कोरम पूरा करते हुए मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया। सड़क पर थोड़ी दूरी के अंदर ब्रेकर की संख्या अधिक होने के कारण रात में राहगीरो और बुजुर्गो को चलने में अत्यधिक असुविधा होती है। साथ ही आवागमन भी प्रभावित हो रहा है। मुन्नालाल ने पालिका से समस्या के निराकरण की मांग की है। प्रकरण के संबंध में नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी के सीयूजी नंबर पर बात करने का प्रयास किया गया तो उनका मोबाइल स्विच ऑफ मिला।