मीरगंज और फतेहगंज पश्चिमी में घर को बनाया गोदाम, अवैध पटाखे पकड़े

बरेली । सिरौली में अवैध पटाखा फैक्ट्री में हुई घटना के बाद भी लोग सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं उस घटना में सात लोगों की जान गई थी, जबकि कई घर बर्बाद हो गए थे इसके बाद भी लोग घरों और परचूनी दुकानों में अवैध पटाखों का भंडारण कर रखा है। फतेहगंज पश्चिमी व मीरगंज पुलिस ने दो जगहों पर छापेमारी कर अवैध पटाखा गोदामों को पकड़ा फतेहगंज पश्चिमी में आठ कुंतल से अधिक अवैध पटाखे बरामद हुए हैं हैरत की बात यह है कि, यह पटाखे घर में थे वह भी उस स्थान पर जहां पर गैस चूल्हा जल रहा था यदि कोई घटना होती तो आस-पास के कई घर तबाह हो सकते थे पुलिस सभी पटाखों को थाने लाकर कार्रवाई कर रही है
एसडीएम तृप्ति गुप्ता को सूचना मिली कि फतेहगंज पश्चिमी के एक घर में पटाखों का भंडारण किया गया है उन्होंने वह सूचना फतेहगंज पश्चिमी थाना प्रभारी को दी इसके बाद नायब तहसीलदार दीपक कुमार थाना प्रभारी राजेश बाबू मिश्र, समेत कई अधिकारी ठाकुर द्वारा मुहल्ला निवासी ओम बाबू गुप्ता के घर पहुंचे उनका घर घनी आबादी के बीच बना हुआ था टीम घर पहुंची तो घर में करीब भारी मात्रा में पटाखों का भंडारण किया गया था पूछताछ की तो कोई भी उन पटाखों के बारे में नहीं बता पाया इसके बाद पुलिस ने सभी को जब्त कर आंकलन किया तो वह आठ कुंतल से अधिक थे सभी पटाखे उस स्थान पर थे जहां उनका खाना बनाया जा रहा था ।