जमीनी विवाद में एक युवक की धारदार हथियार से हत्या,दूसरे की हालत गंभीर

घटना के बाद मचा हड़कंप, गांव में तनाव यह
अनिल कुमार द्विवेदी
बी न्यूज दैनिक
गोण्डा। जिले के कोतवाली करनैलगंज अन्तर्गत ग्राम खजुरिया में मंगलवार की सुबह जमीनी विवाद को लेकर कुछ लोगों ने दो युवकों पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया। जिसमें एक की मौत हो गई,वहीं दूसरे का इलाज चल रहा है। घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए इलाज के लिये राजकीय मेडिकल कालेज गोंडा रेफर कर दिया गया है। घटना के बाद गांव में तनाव व्याप्त है।
घटना कोतवाली कर्नलगंज क्षेत्र के ग्राम पंचायत खजुरिया के मजरा निधानपुरवा से जुड़ी है। यहां के निवासी रूप नारायन अवस्थी और ब्रह्मादीन कुरील के बीच जमीन का विवाद चल रहा है। मंगलवार की सुबह इसी विवादित जमीन को लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। दोनों पक्षों में लाठी डंडे व धारदार हथियार चलने लगे। इसी बीच ब्रह्मादीन के पक्ष ने रूप नरायन के पक्ष के दो युवकों पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। दोनों पर चाकू से ताबड़तोड़ कई वार किए गए। इस हमले में मंशाराम अवस्थी (26) पुत्र नंदलाल अवस्थी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि रूप नरायन का पुत्र बब्लू अवस्थी (28) गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों ने घायल बब्लू को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां मौजूद डॉक्टर इमरान मोईद ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिले के राजकीय मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस सीएचसी कर्नलगंज पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घटना की जानकारी मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक राधेश्याम राय और क्षेत्रधिकारी उमेश्वर प्रभात सिंह ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवार से पूरी जानकारी ली और उन्हें न्याय का भरोसा दिलाया। वहीं मिली जानकारी के मुताबिक घटना में घायल बब्लू अवस्थी 28 वर्ष को गोण्डा से नाजुक हालत में लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया है। मौके पर भारी फोर्स तैनात है। क्षेत्राधिकारी डॉक्टर उमेश्वर प्रभात सिंह ने बताया कि मामले में छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।