ब्लॉक मिश्रिख में प्रधान व सचिव ने वित्तीय धनराशि को लगाया ग्रहण

विकास खंड मिश्रिख में सचिव व प्रधान में मिलकर लाखों रुपए का घोटाला कर डाला प्रधानों ने सचिन से मिली भगत कर पंचम 15वें वित्त की धनराशि को अपने व अपने परिजनों के नाम भुगतान कर जारी आदेशों की धजिया उड़ा दी है जारी शाशना देश के मुताबिक प्रधानमंत्री के अतिरिक्त कोई भी भुगतान अपने नाम नहीं कर करेगा वह ना ही अपने परिजनों व सगे संबंधियों के नाम किसी प्रकार का भुगतान करेगा वह विकासखंड मिश्रित में सचिन ने प्रधान व प्रधान परिजनों के नाम भुगतान कर लगातार घोटाले की अंजाम दे रहे हैं बताते चलें कि विकास खंड की ग्राम पंचायत इस्लामनगर में प्रधान राज किशोर ने पंचम 15वें वित की धनराज का लाखों रुपए अपने नाम पर भुगतान कर लिया वहीं सचिन ने भी जारी आदेशों को दर किनार कर प्रधान के नाम भुगतान कर दिया सचिन ने प्रधान के नाम पर लगभग 7 लाख रुपए का भुगतान कर सरकारी धन का बंदरबांट किया है वही ग्राम पंचायत मोहम्मद नगर में प्रधान दशरथ ने अपने भतीजे को मालामाल कर दिया प्रधान ने अपने दोनों भतीजे को वित्तीय की धनराज से लाखों का भुगतान कर सरकारी धन का दुरुपयोग किया है प्रधान ने अपने भतीजे नरेंद्र वह अखिलेश को मजदूरी के नाम पर लाखों का भुगतान कर सरकारी धन का बंदरबांट खातों को खाली कर डाला ग्राम पंचायत रन्नुपुर मैं प्रधान राजकुमारी के नाम मजदूरी का भुगतान किया ग्राम प्रधान ने सचन से मिली भगत कर्वी खातों से अपने नाम पर मजदूरी का भुगतान कर फर्जीवाड़ा कर डाला जब इस संबंध में सचिव प्रशांत सिंह से जानकारी लेने का प्रयास किया गया तो फोन नहीं उठाया गया