कर्नलगंज में चोरों बदमाशों का गिरोह सक्रिय,विद्यालय के गेट पर खड़े ट्रक का टायर व रिम खोल ले गए चोर

पीड़ित ने दी तहरीर,पुलिस की कार्यशैली पर उठ रहे गंभीर सवाल।
अनिल कुमार द्विवेदी
बी न्यूज दैनिक
गोण्डा। जिले के कर्नलगंज कोतवाली क्षेत्र में बेखौफ चोर व बदमाश लगातार गंभीर घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं,लेकिन उन तक पुलिस के हाथ नहीं पहुंच रहे हैं। जिससे एक तरफ चोरों,बदमाशों के हौंसले बुलंद है तो वहीं दूसरी तरफ आम जनमानस में भय का माहौल है। इसी के साथ ही पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं। इसी क्रम में एक ताजा मामला कर्नलगंज- परसपुर रोड स्थित एक विद्यालय के पास का सामने आया है, जहाँ विद्यालय के गेट पर खड़े ट्रक का टायर व रिम बेखौफ चोर रात में खोल ले गए। इसकी सूचना पीड़ित ने पुलिस को दी है।
तहरीर में कहा गया है कि शुक्रवार-शनिवार की रात्रि लगभग 3: 20 बजे डॉक्टर महाराज बख्श सिंह हायर सेकेंडरी स्कूल करुआ के गेट पर खड़े ट्रक का रिम सहित टायर को खोलकर चोर भाग गए। यह सारी वारदात गेट पर लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। चोर एक ट्रक से आए थे जो कि करनैलगंज से परसपुर की तरफ जा रहे थे और ट्रक को रोककर चोरी को अंजाम दिए और फिर ट्रक से फरार हो गए। मौके पर 112 पुलिस को सूचना दी गई। इसके बाद बाद हल्का सिपाही ने पहुंचकर सीसीटीवी की जांच की। उपरोक्त घटनाओं के संबंध में क्षेत्राधिकारी से सीयूजी नंबर पर संपर्क करने का प्रयास किया गया तो उनका फोन नेटवर्क क्षेत्र से बाहर बता रहा था।