उत्तर प्रदेशसीतापुर

फ़रवरी में शादी, रास्ते पड़े बदहाल जिम्मेदार मौन, ग्रामीणों ने उठायी आवाज

रिपोर्ट -कृष्ण मोहन मिश्रा (राहुल )

सीतापुर। सरकार स्वच्छता को लेकर अभियान चला रही है उसके बाद भी विकास खण्ड सकरन क्षेत्र के गांव महराजनगर के मजरा गजनीपुर बाजार के मुख्य मार्ग पर गंदा पानी बहने से जलभराव व कीचड़ की समस्या बनी हुई है। इससे बच्चों के साथ बुजुर्ग इसमें गिरकर चोटिल हो रहे हैं। पांच वर्ष तक लगातार ग्रामीणों की शिकायतों के बाद भी ग्राम प्रधान व ब्लाक अधिकारियों द्वारा इस समस्या का निस्तारण नहीं कराने से ग्रामीणों में नाराजगी है।

क्षेत्र के गांव गजनीपुर की आबादी करीब एक हजार है। प्रधान का कार्यकाल भी समाप्त हो रहा है । उसके बाद भी गांव में विकास के नाम पर न के बराबर काम हुआ है गांव के मुख्य मार्ग पर नाली नहीं है जिसके चलते घरों से निकलने वाला गंदा पानी सड़क पर बह रह रहा है। पूरा रास्ता कीचड़ से भर गया है। आए दिन भी लोग गिरकर घायल हो रहे हैं। इस संबंध में ग्राम प्रधान, जनप्रतिनिधियों व ब्लाक से लेकर तहसील तक के अधिकारियों से रास्ते व नाली निर्माण की गुहार लगाई जा चुकी है, लेकिन उसके बाद भी इस रास्ते के साथ गांव के अन्य रास्ते भी सही नहीं हुए हैं।

यह गांव के मुख्य रास्तों में से एक हैं। इस मार्ग हर समय पानी भरा रहता हैं। जिसमें आए दिन दोपहिया वाहन चालक के साथ बच्चों के साथ बुजुर्ग लोग फिसलकर चोटिल हो जाते है। मुख्य विकास अधिकारी निधि बंसल को भी सडक दिखा कर शिकायतों के बाद भी रास्ता सही नहीं कराया।

वही शुभम रस्तोगी समाजसेवी ने बताया कीचड़ भरा रास्ता होने के कारण बड़ों के साथ बच्चों को निकलने में भारी परेशानी होती है। गांव के मैन रास्ते पर गंदगी की समस्या को लेकर ग्राम प्रधान, बीडीओ व उपजिलाधिकारी से शिकायत के बाद भी समस्या से निजात नहीं दिलाई जा रही है।28 फ़रवरी को गांव के ही राजेश यादव की बिटिया की शादी है सडक कीचड़ युक्त रही तो कैसे होगी शादी।
गांव में आने जाने के रास्ते पर गंदगी पसरी होने के साथ-साथ जलभराव के चलते सड़क पर कीचड़ हो जाती है। जिससे वहां से गुजरने के लिए गंदगी व गंदे पानी से ग्रामीणों के साथ बच्चों को होकर गुजरना पड़ता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button