उत्तर प्रदेशगोण्डा
गोंडा में अवैध अतिक्रमण से घिरी आधी रोड बडगांव पुलिस चौकी से गल्ला मंडी रोड व स्टेशन रोड सर्विस लेन से फुटफाथ तक सजती है दुकान
शिवकुमार पाण्डेय गुरूजी/ बीन्यूज दैनिक
गोंडा। बडगांव पुलिस चौकी से गल्ला मंडी रोड व स्टेशन रोड जगह-जगह सड़क पर अतिक्रमण कुछ दिनों पहले ही सार्वजनिक निर्माण विभाग ने हटाया तो अतिक्रमण, फिर से दुकानदारों ने किया सड़क बाउंड्री पर अतिक्रमण, दुकानदार वाहन चालक व राहगीर हो रहे हैं लंबे समय से परेशान, बडगांव पुलिस चौकी के दोनों पटरी पे अवैध दुकानदारों का कब्जा दुकानों के बाहर अतिक्रमण, अतिक्रमण से शहर में लगता है घंटों तक लंबा जाम।