ग्राम पंचायत कोदौरा मनरेगा में जमकर भ्रष्टाचार फर्जी हाजिरी का खेला कई दिनों से चल रहा है
रिपोर्ट सुनील वर्मा
जनपद सीतापुर तहसील महमूदाबाद विकासखंड रामपुर मथुरा क्षेत्र की ग्राम पंचायत कोदौरा में कई दिनों से मनरेगा में जमकर भ्रष्टाचार हो रहा ग्राम प्रधान ग्राम रोजगार सेवक की मिली भगत से फर्जी हाजिरी लगाकर उड़ाई जा रही सरकार के खाते से धन गरीबों के हक पर डाका डाल रहे भ्रष्ट प्रधान और सचिव मौके पर ग्रामीणों से मिली जानकारी मौके पर एक भी नहीं लगते लेवर फिर 256,तो कभी 100,इसी तरह कई दिनों से चल रहा खेला कौन बचाएगा भ्रष्ट अधिकारियों से सरकारी धन हो रहा बंदर बांट ग्रामीणों का कहना है की ग्राम पंचायत में विकास कार्य जीरो जबकि मनरेगा योजना के तहत गरीब मजदूर किसानों को जाब कार्ड पर मिले मजदूरी लोग बाहर विदेशों में रहकर मजदूरी कर रहे ग्राम प्रधान काम नही दे रहे सिर्फ और सिर्फ फर्जी दिखाया जाता है कागजों पर मौके पर कार्य जीरो बोर्ड दिखाकर निकाले जा रहे लाखो रुपए जबकि योगी मोदी की सरकार भ्रष्टाचार से सख्त नफरत तो वही ग्राम प्रधानों को नहीं पड़ता कोई फर्क सरकार लगातार प्रयास करती है गरीबों का हक उन तक पहुंचे पर जहा होगे ऐसे ग्राम प्रधान तो कैसे होगा विकास कार्य कागजों पर दिखाई देगा धरातल पर कुछ नही जीरो ग्रामीणों का कहना ऐसे ग्राम प्रधान पर ग्राम रोजगार सेवक पर कठोर कार्यवाही होनी चाहिए सरकार के आदेशों की धज्जियां उड़ा रहे ग्राम प्रधान भाजपा सरकार को बदनाम कर रहे अब जनता सब जानती है सरकार भ्रष्ट प्रधानों पर कार्यवाही करे नही तो कोदौरा ग्राम प्रधान सरिता सिंह प्रधान प्रति निधि सरवन सिंह सरकार के धन को अपनी निजी तिजोरी में भरने का काम करेंगे कार्यकाल पूरा होने से पहले ही लूट लेंगे सरकार का धन खूब चल रहा है खेला रामपुर मथुरा ब्लाक सुर्खियों में बनी रहती एक बार फिर आ चुकी है सुर्खियों मनरेगा में ब्लाक अधिकारियों की क्यों नही पड़ती नजर जांच का विषय या है फिर कोई बड़ा खेला