महाकवि तुलसीदास पीजी कॉलेज में 609 छात्र-छात्राओं को मिला स्मार्टफोन, छात्रों के चेहरों पर खुशी की लहर
अनिल कुमार द्विवेदी
बी न्यूज दैनिक
गोंडा। जिले के नगर पंचायत परसपुर स्थित महाकवि तुलसीदास स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शुक्रवार को 609 छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किए गए। इस अवसर पर कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्या डॉ. बीना सिंह और मुख्य अतिथि भाजपा प्रभारी करनैलगंज संदीप सिंह मोनू द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन से की गई। कार्यक्रम का संचालन डॉ. एसपी सिंह ने किया। स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत आयोजित इस स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों को डिजिटल शिक्षा से जोड़कर उनके शैक्षिक विकास को प्रोत्साहित करना है। इस योजना के तहत स्नातक छात्रों को मोबाइल फोन प्रदान किए गए, जिससे उनकी शैक्षिक आवश्यकताएं पूरी होंगी। 609 छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन प्राप्त हुआ, जिन्हें पाकर उनके चेहरे खिल उठे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा नेता परमेश्वर सिंह ने कहा कि डिजिटल शिक्षा से छात्रों का विकास एक नई दिशा में होगा, और उनकी शैक्षिक यात्रा को और भी बेहतर बनाने में मदद मिलेगी। कार्यक्रम में प्राचार्या डॉ. बीना सिंह ने कहा कि राज्य सरकार की स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत छात्रों को स्मार्टफोन वितरित किए गए हैं, जिससे उन्हें ऑनलाइन शिक्षा और शोध कार्यों में मदद मिलेगी। उन्होंने आशा व्यक्त की कि इससे छात्रों को पठन-पाठन में सुविधा मिलेगी और वे डिजिटल युग के साथ समन्वय बनाकर आगे बढ़ेंगे। मुख्य अतिथि संदीप सिंह मोनू ने छात्रों से कहा कि सफलता के लिए न केवल मेहनत, बल्कि आत्मविश्वास और समय का सही उपयोग भी जरूरी है। उन्होंने छात्रों को अपने जीवन के लक्ष्यों के प्रति समर्पित रहने और उन्हें प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में सांसद प्रभारी करनैलगंज परमेश्वर सिंह, डॉ. एसपी सिंह, डॉ. सीमा तिवारी, डॉ. श्रेयशी सिंह, रुचि सिंह, अनुपमा सिंह, डॉ. विक्रांत शुक्ला, डॉ. दयाशंकर मिश्रा, डॉ. अजीत सिंह, ओम नारायण सिंह, नोडल अधिकारी दिनेश मिश्रा, मुरलीधर मिश्रा, नरेंद्र पांडेय, राजीव शुक्ला, अरुण प्रताप सिंह, रेवती रमण सिंह, रघुनाथ सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।