उत्तर प्रदेशबरेली
महाकुंभ में संस्था सभी श्रद्धालुओं को एक थाली एक थैला वितरण करेगी
बरेली । आज वरिष्ठ अधिवक्ता मनोज बाजपेई के कैंप ऑफिस में एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें कई बिंदुओं पर चर्चा की गई। कि महाकुंभ के लिए एक थाली और एक थैला दान में लिया। यह अभियान एक नवंबर2024 से प्रयागराज में शुरू हुआ था।महाकुंभ में प्रदूषण रोकने के लिए पर्यावरण संरक्षण गतिविधि संस्था कुंभ में सभी श्रद्धालुओं को एक थाली एक थैला वितरण करेगी।
कुंभ मेले को स्वच्छ बनाए रखने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है।गंगा मैया प्रदूषित न हो।
हर व्यक्ति बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहा है। विशेष रूप से बरेली के लोगों का हमें सहयोग मिल रहा है। पर्यावरण संरक्षण गतिविधि संस्था ने निर्णय लिया है। कि महा कुंभ को साफ और स्वच्छ रखना है। जिसमें जय नारायण के प्रिंसिपल रवि शरण चौहान, ललित मौर्य विवेक मिश्रा,पुत्तन सक्सेना, आदि उपस्थित रहे।