सीतापुर में राज्य मंत्री ने चैनल के जनपदीय कार्यालय का फीता काटकर किया शुभारम्भ।
सीतापुर राकेश पाण्डेय। जनपद के अन्तर्गत पुराने सीतापुर के एक मुहल्ले में उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री ने एक चैनल के जनपद स्तरीय कार्यालय का फीता काट कर विधि-विधान पूर्वक शुभारम्भ किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय के पुराने सीतापुर के मोहल्ला मुंशीगंज में जिले के चर्चित न्यूज चैनल आईबीपी के कार्यालय का फीता काटकर उत्तर प्रदेश सरकार के नगर विकास राज्य मंत्री राकेश राठौर गुरू ने फीता काट कर शुभारम्भ किया।
इस मौके पर नगर विकास राज्य मंत्री ने चैनल को आर्शीवाद देते हुए कहा कि चैनल हमेशा से समाज सेवा में लगा हुआ है।यह दिन पर दिन बुलंदियों को छुए यही मेरी कामना है।एक प्रश्न के जवाब में राज्य मंत्री ने कहा कि जनपद के पत्रकार के एक जगह पर बैठ कर पत्रकारिता के कार्य को सुचारू रूप से कर सकें।इसके लिए नगर पालिका से विचार-विमर्श करके एक भवन भी बनवाया जाएगा।इसके पूर्व चैनल कार्यालय पर पहुंचने पर चैनल के मैनेजिंग डायरेक्टर (एमडी) इंजी.मुनीश मल्होत्रा के द्वारा उनका माल्यार्पण कर व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर राहुल अरोड़ा,राजा करन सिंह, चैनल के सह संपादक डा.संतोष सिंह,राहुल मिश्र, चैनल के यूपी हेड मोहित सिंह,जिला प्रभारी विमल शर्मा,जिला अपराध संवाद दाता प्रताप तिवारी सुमन, डा.आरिफ अंसारी,एफ एन बी चैनल के मुख्य संपादक जावेद खां,अनादि टीवी चैनल के जिला संवाददाता कुलदीप राठौर,पत्रकार एकता संघ के प्रदेश मंत्री अनुरुद्ध कुमार,परिधि समाचार पत्र के जिला संवाददाता एस के तूफानी आदि भारी संख्या में आईबीपी चैनल के शुभ चिंतक मौजूद रहे।